सीकर. सीकर के शास्त्रीनगर में बनने जा रहे अल्पसंख्यक गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण का आज इलाके के लोगों ने विरोध किया। लोगों का कहना है कि हॉस्टल का निर्माण करवाकर सरकार यहां संचालित हो रहे स्कूल को बंद करवाना चाहती है। जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान इलाके के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वार्ड नंबर 19 के देवेंद्र सिंह ने बताया कि सीकर के शास्त्री नगर में सरकारी प्राइमरी स्कूल है। जिसमें अनुसूचित जाति के बच्चे भी पढ़ते हैं। स्कूल की जमीन पर अब सरकार ने नगर परिषद के जरिए अल्पसंख्यक गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके विरोध में आज हमने नारेबाजी की है। हमारी मांग है कि सरकार स्कूल की जमीन पर हॉस्टलसीकर के शास्त्री नगर में संचालित इस स्कूल में 38 बच्चे रजिस्टर्ड हैं। 6th क्लास तक की इस स्कूल में गरीब तबके के बच्चे भी पढ़ते हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि यदि अब यहां हॉस्टल का निर्माण हो जाता है। तो बच्चे पढ़ेंगे कैसे। मामले में अल्पसंख्यक अधिकरी रवि झाझड़िया ने बताया कि हॉस्टल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा में हॉस्टल का निर्माण होने जा रहा है। स्कूल की बिल्डिंग के अलावा जो भूमि है। उस पर निर्माण हो रहा है। बनाने का फैसला तुरंत रद्द करें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.