मेहंदीपुर बालाजी, दौसा (राजस्थान)
मेहंदीपुर बालाजी हनुमान जी के सबसे बड़े आस्था धाम में हनुमान जयंती 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी, जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान हनुमान (बालाजी) जी महाराज के विग्रह का सवा मन पंचामृत व गंगाजल से महा स्नान कराया जाएगा सिंदूर व सोने के वर्क का चोला चढ़ेगा छप्पन भोग व फूल बंगला की भव्य झांकी सजाई जाएगी 101 किलो चूरमे व अन्य मिठाईयों का भोग बालाजी महाराज लगाया जाएगा। बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष व पीठाधीश्वर महंत नरेश पुरी महाराज ढ़ोल नगाड़े व बैंड बाजों के साथ महाआरती करेंगे पवित्र जल के छिंटे भक्तों में दिए जाएंगे एवं बालाजी महाराज को मिठाइयों व अन्य व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा वही महोत्सव की भव्य शुरुआत 5 अप्रैल को भजन संध्या के आयोजन से की जाएगी जिसमें मशहूर भजन गायक संजू शर्मा कोलकाता एंड पार्टी रंगारंग भजनों की प्रस्तुति देंगे। बस स्टैंड टोडाभीम रोड़ पर भजन संध्या होगी। साथ ही भव्य आतिशबाजी की जाएगी व शहनाईयां बजेगी देश के कोने कोने से लाखो भक्तगण पांच दिवसीय महोत्सव में शामिल होने मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेंगे। धार्मिक नगरी को बालाजी मोड़ से टोडाभीम रोड़ बाईपास तक रंग बिरंगी लाइटों व भगवान की झांकियों के पोस्टर से एवं राम नाम की झल्लरों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है। बालाजी मंदिर परिसर के अंदर व बाहर भगवान के बाल रूप की झांकियां सजाई जा रही है। बालाजी धाम को भव्य रूप देने दिन-रात कारीगर लगे हुए हैं । बालाजी महाराज के जन्मोत्सव को लेकर बाजारों में रौनक बढने लगी है
मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी महाराज ने हनुमान जयंती महोत्सव के लिए बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से अलग से प्रबंध कमेटी का गठन किया है। जिन्हें विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कमेटी सदस्यों द्वारा दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित कतारें,पानी, भव्य सजावट, सफाई व सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियां का विशेष ध्यान रखेगी व अतिरिक्त गार्डो की संख्या बढ़ाई गई है । दौसा व करौली जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जाब्ता सुरक्षा में मौजूद रहेगा जिससे मेहंदीपुर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े और भगवान के महोत्सव का भरपूर आनंद उठाएं आस्था धाम की भव्य डेकोरेशन को देखकर श्रद्धालु प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.