भीनमाल। जिला बनाने की मांग अब प्रखर होने लगी है। लोगों ने मांग को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन के साथ अनशन जारी रहा । जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में उपखण्ड कार्यालय के बाहर जिले की मांग को लेकर धरना स्थल पर पारस राणा, सीए प्रवीण परिहार,शैतानसिंह भाटी,चिंटुसिंह ईराणी,नरींगाराम पटेल,कृष्ण कुमार दर्जी,हरीश बोहरा,नरपतसिंह लोल,महीपाल चौधरी,श्रवण भाटी,प्रवीण एम दवे ने अनशन रखा।
धरने को संबोधित करते हुए सीपी सोनी ने कहा कि बजट घोषणा में भीनमाल को जिला नहीं बनाकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया । नरिंगाराम चौधरी ने कहा कि भीनमाल भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र की दृष्टि से जिला बनने के सभी मापदंडों के अनुकूल है।शेखर व्यास ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग को नही मानती हैं तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। जिला बनने के लिहाज से भीनमाल हर मापदण्ड पर खरा उतरता हैं।प्रवीण दवे ने कहा कि जब तक भीनमाल को जिला नही बनाया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.