पटना. आपको बता दे की पटना वीमेंस कॉलेज में एक महिला पुलिसकर्मी मिठाई का डिब्बा लेकर अंदर जा रही थी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने यहां हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह पुलिसकर्मी किसी प्रत्याशी द्वारा दी गई मिठाई को अंदर ले जा रही थीं। इसके बाद यह लोग यहां पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाने लगे। पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा था। उम्मीदवार हाथों से बैनर-पोस्टर बनाकर छात्रों के बीच जा रहे थे और वोट देने की अपील कर रहे थे। आपको बता दें कि इस बार छात्र संघ चुनाव में छात्राओं की अहम भूमिका मानी जा रही। पटना यूनिवर्सिटी में करीब 50 से 55 फीसदी संख्या छात्राओं की है और इसमें पटना वीमेंस और मगध महिला जैसे अहम गर्ल्स कॉलेज हैं। पटना यूनिवर्सिटी में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। लेकिन वोटिंग के दौरान साइंस कॉलेज में राजद-जाप समर्थकों में मारपीट हो गई। इधर, पटना कॉलेज में 5 से 6 राउंड गोली चलाई गई। गोली पटना कॉलेज के एंट्रेंस और जियोग्राफी डिपार्टमेंट के पास चली है। इसके बाद भगदड़ मच गई। गोली चलाने का आरोप पटेल छात्रावास के छात्रों पर लगा है। डराने के लिए हवाई फायरिंग की गई है।पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई है। सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है। मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले पटना वीमेंस कॉलेज में रसगुल्ले को लेकर जमकर हंगामा हो गया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह पुलिसकर्मी किसी प्रत्याशी द्वारा दी गई मिठाई को अंदर ले जा रही थीं। इधर, दूसरी तरह लड़कियों के पैरों में गिरकर वोट मांगने वाले जन अधिकार छात्र परिषद का अध्यक्ष प्रत्याशी दीपंकर कुमार भी दहाड़ मारकर रोते नजर आए। उन्होंने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.