जयपुर, 19 नवंबर। खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थान सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी नव-मंजरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को आपसी परिचय कराने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पारम्परिक रुप से गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित करते हुए की और सभी नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत किया और नए सत्र के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कॉलेज के जूनियर और सीनियर छात्रों ने मिलकर स्टेज पर सोलो डांस, सोलो सांग, ग्रुप डांस, फैशन शो व कॉमेडी शो प्रस्तुत किया। इस मौके पर रैंप वॉक प्रतियोगिता हुई जिसमें विद्यार्थियों ने रैंप पर भी जलवा बिखेरा। छात्र छात्राओं ने खूब धमाल किया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर को चुना। फ्रेशर पार्टी में कॉलेज के सीनियर छात्र-छात्राओं ने नए छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. फरीदा हसनी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को आपस में एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है, जो इनके भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होता है।
संस्था के मानद् सचिव डॉ. केशव बड़ाया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यदि इस प्रकार देश के नौजवान शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते रहे तो शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक स्वस्थ चित्त का आधार बन सकेगा। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि हम आने वाले नवागन्तुक छात्र-छात्राओं को भी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करें जिससे आगे चलकर वे देश की सेवा कर सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.