बिलासपुर: बिलासपुर सेंट्रल जेल में कैंदियों के बीच गैंगवार का मामला सामने आया है. यहां होली के पहले ही दो गुटों के कैदियों ने एक दूसरे पर चम्मच और छड़ से हमला किया था. इन कैदियों ने चम्मच को चाकू की तरह तैयार करके एक दूसरे पर जानलेवा हमले का प्रयास किया. इस हमले में कई कैदी घायल हुए. अब इस मामले में 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
कब की है घटना: दरअसल, ये घटना बिलासपुर सेंट्रल जेल की है. यहां 22 मार्च की शाम को दो गुटों के कैदियों के बीच विवाद हो गया. ये विवाद बाद में मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमें कई कैदी घायल हुए थे. जब इस मामले की जानकारी एसपी को हुई तब उनके निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस की टीम जांच में जुटी. जांच के दौरान पता चला कि जेल अधीक्षक खोमेश मांडवी ने मामले को दबाने का प्रयास किया था. पुराने विवाद में दोनों गुटों के बीच लड़ाई होने की बात कही थी. मामले में 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एक पक्ष के 7 और दूसरे पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.
दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई: बिलासपुर सेंट्रल जेल में 22 मार्च की शाम वर्चस्व को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ. दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जेल में बंद अपराधी जेल के भीतर चम्मच और छड़ को घिसकर हथियार बनाकर छिपाकर रखे थे. 22 मार्च को विवाद के दौरान मौसीन खान, आसिफ खान, रफीक खान, इंदीत खान, अब्दुल अयाज खान और अब्दुल मेहताब खान ने मिलकर दूसरे गुट के अल्ताफ खान, फिरोज खान, जलील खान, कमर अली खान पर हमला कर दिया. इस दौरान कई कैदी घायल हो गए. सभी का उपचार कराया गया. जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने इसे सामान्य विवाद बताया था. हालांकि जांच के दौरान दो गुटों के बीच गैंगवार का खुलासा हुआ.
फिलहाल इस मामले में 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.