MWC 2024: रोबोट डॉग से लेकर फ्लाइंग कार तक, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दिखी इन अनोखे गैजेट्स की झलक
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फ्लाइंग कार को पेश किया गया है। फिलहाल जो प्रोटोटाइप दुनिया के सामने पेश किया गया है वह दो लोगों को लगभग 110 मील (170 किलोमीटर) की दूरी तक ले जा सकता है और कंपनी को 2025 के अंत में अंतिम संस्करण का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। दिलचस्प है कि इस फ्लाइंग कार के लिए 3000 ऑर्डर रिसीव हो चुके हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में टेक कंपनियों ने अपने अनोखे गैजेट्स की झलक पूरी दुनिया के सामने पेश की है। इस शो में फ्लाइंग कार, रोबोटिक डॉग और ट्रांसपेरेंट लैपटॉप देखने को मिले हैं। बार्सेलोना में आयोजित हुए इस इवेंट में किन-किन गैजेट्स को पेश किया गया है। यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।
फ्लाइंग कार: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फ्लाइंग कार को पेश किया गया है। फिलहाल जो प्रोटोटाइप दुनिया के सामने पेश किया गया है वह दो लोगों को लगभग 110 मील (170 किलोमीटर) की दूरी तक ले जा सकता है और कंपनी को 2025 के अंत में अंतिम संस्करण का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। दिलचस्प है कि इस फ्लाइंग कार के लिए 3,000 ऑर्डर रिसीव हो चुके हैं।
रोबोटिक डॉग: चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो ने जर्मन शेफर्ड डॉग से प्रेरित रोबोटिक डॉग (Robotic dog) मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया है। यह कमांड को समझने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और पावरफुल सेंसर्स का इस्तेमाल करता है। इसे स्मार्टफोन के जरिये कनेक्ट करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ट्रांसपेरेंट लैपटॉप: लेनोवो ने 17.3 इंच का एक लैपटॉप पेश किया है, इसका डिजाइन पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है। इसमें ट्रेडिशनल कीबोर्ड की बजाय बिल्कुल ट्रांसपेरेंट कीबोर्ड प्रदान किया गया है। इतना ही नहीं इसकी ट्रांसपेरेंसी को अपने हिसाब से एडजस्ट भी किया जा सकता है।
AI-powered कम्पैनियन डॉल: दक्षिण कोरियाई कंपनी के द्वारा इस इवेंट में एआई पावर्ड डॉल की झलक देखने को मिली है। यह एआई पावर माइक्रोफोन और सेंसर्स का इस्तेमाल करती है। यह सॉन्ग गाने से लेकर रिमाइंडर याद दिलाने तक का काम कर सकती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.