कोटद्वार: पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक डाडामडी स्थित मदनपुर गांव निवासी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, बड़े भाई हिमांशु धूलिया सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी अपने पैतृक गांव पहुंचे. तीनों भाइयों के गांव पहुंचने पर गांव वालों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया.
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया पहुंचे अपने गांव:
शुक्रवार को शिवरात्रि होने पर पैतृक गांव पहुंचते ही गांव के शिवनागली मंदिर में पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ के दर्शन किये. दोपहर को तीनों भाइयों ने लैंसडाउन में स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जाने माने पत्रकार अपने दादा पंडित भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार हेतु कार्यक्रम स्थल के लिए लोगों से जानकारी भी ली.
फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया भी पहुंचे पैतृक गांव:
फिल्म जगत के प्रसिद्ध निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया अपने बड़े भाई हिमांशु धूलिया के साथ गुरुवार देर रात दुगड्डा पहुंचे थे. शुक्रवार को ये लोग दुगड्डा से अपने पैतृक निवास मदनपुर पहुंचे. शिवरात्रि पर्व होने पर गांव में शिवनागली मंदिर में तीनों भाइयों ने शिवालय में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद दोपहर को धूलिया बंधु पर्यटन नगरी लैंसडाउन का दीदार के पहुंच गये.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.