वेबसाइट के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस देने का झांसा फिर मारपीट कर लूट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर जिले में वेबसाइट के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस देने का झांसा देकर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़कियों की तस्वीरें व्हाट्सएप पर दिखाकर रकम तय करते थे और लोगों को सूनसान जगह बुलाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से  एक तलवार, 10 मोबाइल, दो हिसाब की डायरी और दो कार जब्त की है।

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि मामले में प्रीतम सिह पुत्र जीतेन्द्र सिह (22) निवासी मौहब्बपुरा थाना रेनवाल, मनीष चौधरी पुत्र नारायण लाल चौधरी (22) निवासी पवालिया थाना महुवा मण्डी, अशोक सैन पुत्र रामकिशोर सैन (23) निवासी बगरू, सुबराती खान पुत्र मजीद खान (25) निवासी साकुन्द थाना नरेना एवं दीपक कुमार मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा (21) निवासी कचनार थाना मौजवाबाद जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी यादव ने बताया कि पिछले तीन-चार महीनों में इस गिरोह द्वारा सैकड़ों लोगों को शिकार बनाया गया है। इनकी गैंग का सरगना राकेश कुमार मीणा है। जिसने वेबसाइट पर अलग-अलग फोन नंबर लिंक कर रखे हैं। कॉलगर्ल के लिए इस वेबसाइट पर संपर्क करने वाले व्यक्ति को तुरंत मोबाइल पर संपर्क होता है। उसके बाद व्हाट्सएप पर खूबसूरत लड़कियों के फोटो भेज कर संबंध बनाने और बातचीत करने के बारे में एक निश्चित रकम तय की जाती है।

उसके बाद इस गिरोह के सदस्य टारगेट को निश्चित रकम लेकर किसी सुनसान स्थान पर बुलाते और फिर हथियार दिखा और मारपीट कर लूट लेते हैं। पीड़ित भी बदनामी के डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते थे, इससे इनके हौसले बुलंद होते जा रहे थे।

एसपी यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर आसूचना एकत्रित कर सोमवार को एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने सुखा नाका रोड पर पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा जिसके बाद  इस गोरखधंधे का खुलासा किया। जिसके बाद पुलिस इस कांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ कर अब तक की वारदात के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई | PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन लगाने की मांग: भगवान-मंदिरों के नाम पर वोट मांगने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 29 अप्रैल को | बेगूसराय में विवाहिता का शव बरामद, पिता ने हत्या तो पति ने आत्महत्या की बात कही | TMC को बदनाम करने की कोशिश कर रही है CBI, निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र | मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद: कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका, 2 अन्य जवान जख्मी | राजस्थान में 11 सीटों पर घटी वोटिंग से किसका नुकसान? : बाड़मेर-कोटा में बढ़े मतदान ने चौंकाया, सभी 25 सीटों पर पिछली बार से 5.11% कम वोटिंग | आज से प्रचार की कमान संभालेंगी सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में करेंगी रोड शो | 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग: 1 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 54.47% मतदान, छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने बूथ पर खुद को गोली मारी | जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: युवक ने मेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो, डेढ़ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन | फर्जी मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी का हंगामा: बाड़मेर में विधायक-आईजी में बहस, हरीश चौधरी ने धरना दिया, राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान |