राजस्थान के 3 युवकों की मध्य प्रदेश में मौत, पानी से भरी खाई में गिरे, रातभर उसमें डूबे रहे

कोटा संभाग के झालवाड़ जिले के तीन युवकों की मध्य प्रदेश में पानी से भरी खाई में डूब जाने से मौत हो गई. ये तीनों युवक झालावाड़ जिले से सटे मध्यप्रदेश के माचलपुर थाना इलाके में शनिवार देर रात सड़क किनारे पानी से भरी खाई में गिर गए थे. इससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए तीनों युवक झालावाड़ जिले के बकानी थाना इलाके के भानपुरिया गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार देर रात को हुआ. भानीपुरिया गांव निवासी तीन युवक बाइक से बकानी इलाके से मध्यप्रदेश के पिपलिया कुल्मी गांव की ओर जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया. रविवार को सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश की माचलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने ग्रामीणों की सहायता से मृतकों के शवों को बाहर निकलवाकर माचलपुर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उसके बाद बकानी थाना पुलिस को और मृतकों के परिजनों को सूचित किया.

पुलिस के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में भानीपुरिया गांव निवासी प्रकाश, कालू और कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बाइक के बेकाबू होकर सड़क के किनारे पानी से भरी खाई में गिरना बताया जा रहा है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मध्य प्रदेश की माचलपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह खाई सड़क निर्माण के लिए मिट्टी निकालने से बनी थी. उसके बाद उसमें बारिश का पानी भर गया.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में भी पिछले दिनों कई इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण गड्डों और तालाबों में कई हादसे हो चुके हैं. इनमें कई लोगों की जानें जा चुकी है. वहीं सीकर में तो सीवरेज लाइन के लिए सड़क पर खोदे गए गड्डे में गिर जाने से कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो गई थी. उसके बाद सीकर में खासा बवाल मचा था. यहां तक की सीकर बंद का आह्वान भी किया गया था.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |