हर तरफ धुआं ही धुआं था, कई विस्फोट सुने गए... प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों ने बताई आंखों देखी

केरल के एर्नाकुलम जिले में रविवार को कलामासेरी के जमराह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक ईसाई समूह प्रार्थना सभा के दौरान हुए तीन विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए. घटना के समय कन्वेंशन सेंटर में हो रहे प्रार्थना सभा में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने कई विस्फोटों की आवाज सुनी, जिसके बाद आग लग गई. उन्होंने कहा कि जब वे सेंटर से बाहर भाग रहे थे, तो आग के कारण परिसर में धुआं भर गया था.

कन्वेंशन सेंटर में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, “धमाका हॉल के केंद्र में हुआ. मैंने विस्फोट की तीन आवाजें सुनीं. मैं पीछे की तरफ था। वहां बहुत धुआं था. मैंने सुना कि एक महिला की मौत हो गई है.” एक अन्य व्यक्ति ने इंडिया टुडे से कहा कि वह हॉल के सामने की ओर बैठा था जब उसने कई विस्फोटों की आवाज सुनी. उन्होंने बताया, “हॉल में आने-जाने के लिए छह दरवाजे हैं. मैं सामने की तरफ बैठा था. अचानक एक विस्फोट हुआ. हम सभी सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन हर जगह बहुत धुआं था. जो आग लगी वह पूरे हॉल में नहीं फैल पाई और उसी स्थान तक ही सीमित रहा जहां विस्फोट हुआ था.”

शख्स ने यह भी कहा कि जिस महिला की मौत हुई, वह उस जगह के पास बैठी थी जहां विस्फोट हुआ था. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अजी ने कहा कि प्रार्थना सभा में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. अजी ने कहा, “यह एक दुर्घटना थी. हम सभी बाहर भागे. हम बस इतना ही जानते हैं. हमने सभी को सुरक्षित निकाल लिया. हम अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं ताकि हमें पता चल सके कि स्थिति क्या है.”

केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेख दरवेश साहब ने कहा कि राज्य में एक ईसाई समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुआ धमाका आईईडी के कारण हुआ. धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 36 अन्य घायल हुए हैं. राज्य पुलिस प्रमुख ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट आईईडी के कारण हुआ. उन्होंने कहा, “हम जांच कर रहे हैं.”

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर |