बारकोड युक्त फर्जी सील लगाकर तस्करी की जा रही पंजाब निर्मित डेढ़ करोड़ की शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

सिरोही में मंडार पुलिस टीम द्वारा आरटीओ ऑफिस के सामने गुंदरी चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात ले जाई जा रही डेढ़ करोड़ रुपये की शराब की तस्करी की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 1,698 कार्टून जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में टीम हेड कांस्टेबल मुश्ताक कुरैशी, कांस्टेबल भजनलाल, राजकुमार, नारायणलाल, चूनाराम, कुलदीप सिंह, हनुमानराम, युवराज सिंह, हेमाराम एवं नैनाराम की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान गुजरात की ओर जा रहे संदिग्ध वाहन ट्रेलर नंबर एचआर 55 एएन 1261 की ट्रॉली पर रखे दो सीलबंद कंटेनरों की सील तोड़कर तलाशी ली गई।

गहनता से जांच के दौरान कंटेनरों में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब 1698 कार्टून पाए गए। इस पर आरोपी वाहन चालक ढेकाही, पुलिस थाना अन्तू जिला प्रतापगढ़ उतर प्रदेश निवासी संदीप कुमार पुत्र बंशीलाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, शराब तस्करी के लिए आरोपियों द्वारा ट्रेलर के ऊपर शराब से भरे कंटेनर लोडकर पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए कंटेनरों पर बारकोड युक्त फर्जी सील लगाकर कंटेनरों में कस्टम विभाग द्वारा सत्यापित माल भरा हुआ होना व कस्टम विभाग द्वारा सील लगी हुई होकर कंटेनर एक्सपोर्ट हेतु बंदरगाह पर ले जाना बताकर तस्करी की जा रही थी।

इस मामले में शराब तस्करी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। बरामद अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीबन 1.5 करोड रुपये व वाहन ट्रेलर व कंटेनर की अनुमानित बाजार कीमत करीब पचास लाख रुपये है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |