पति गया था परदेस कमाने, पत्नी ने लिया खौफनाक फैसला, बच्चों के साथ घर से निकली फिर साथ मिली 3 लाशें

झारखंड के पलामू से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूदकर जान दे दी. महिला ने पहले बच्चों को तालाब में फेंका फिर फिर खुद कूद गई. इस हादसे में दो बच्चों और महिला की मौत हो गई एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है.

घटना पलामू में हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमंडीह गांव का है. महिला ने घरेलू झगड़े में ये फैसला लिया जा रहा है ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है. पलामू में हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करीमंडीह गांव के पसियाडीह टोला निवासी जवाहिर राम की तीस वर्षीय पत्नी निर्मला देवी ने घरेलू विवाद में अपने तीन बच्चों के साथ मोकहर कला के समीप तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने सभी को तालाब से बाहर निकाला. उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर लाया गया.

चिकित्सक डा. मंजूर आलम ने महिला निर्मला देवी, उसकी 8 वर्षीय पुत्री लाडली कुमारी व 6 वर्षीय पुत्र करण कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि 4 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार की स्थिति खतरे से बाहर हैय. गुड्डू कुमार का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि निर्मला देवी के पति जवाहिर राम दो दिन पूर्व मजदूरी करने सिकंदराबाद के लिए निकले हैं. उन्होंने बताया कि महिला के साथ परिवार के लोगों का लड़ाई-झगड़ा हो रहा था.

शनिवार की सुबह करीब 8 बजे महिला निर्मला देवी अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से मोकहर कला गांव की ओर निकली थी. उसने अपने बच्चों को पहले तालाब में फेंका फिर खुद भी कूद गई. अंत में जिस बच्चे को महिला ने फेंका उसे ग्रामीणों ने तत्काल निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई, जबकि महिला और दो बच्चों को ढूंढने में देर होने की वजह उनकी मृत्यु हो गई.

सभी को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर पहुंचाया. महिला और दो बच्चों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना से गांव में मातम सा माहौल है. लोगों ने बताया कि घर में होने वाले कलह को पति रहते हुए समझा बुझाकर शांत करा दिया जाता था. पति की गैर मौजूदगी में महिला निर्मला देवी ने यह कदम उठा कर घर को बर्बाद कर दिया. घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी. परिजन शव लेकर घर रवाना हो गए. घटना पर मुखिया नजमा खातून, पूर्व मुखिया सैफुल्ला खान समेत समाजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |