हवाई पट्टी पर बाइक फिसलने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, परिजनों में छाया मातम

धौलपुर में हवाई पट्टी पर मंगलवार की देर रात एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। दुर्घटना में बाइक सवार दो सगे भाई हवाई पट्टी से बाइक के स्लिप होने पर सीधे खाई में जा गिरे। इस दुर्घटना में दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव बलवंतपुरा में शोक छाया है। दोनों मृतकों के शवों का बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुरा निवासी दो सगे भाई हुकम सिंह और कैलाशी पुत्र प्यारेलाल कुशवाह अपने घर में गुरुवार को एकादशी को होने वाले भजन जागरण कार्यक्रम में अपने देवताओं को बुलाने के लिए गेंदा बाबा के दर्शन करने गए थे।

देवताओं की पूजा कर मिटटी लेकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान रात 8 से 9 बजे के बीच उनकी बाइक हवाई पट्टी से अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद जब रात 10 बजे तक दोनों भाई वापस गांव नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने बड़े भाई हुकुम सिंह को फोन लगाया जो रिसीव नहीं हुआ। इस पर ग्रामीण और परिजन तलाश करते हुए रात 3 बजे हवाई पट्टी पर पहुंचे जहां मोबाइल की रिंग के आधार पर दोनों भाइयों के साथ हुई दुर्घटना का पता लगा।

इसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने दोनों अचेत भाइयों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बुधवार सुबह मृतक हुकुम सिंह 52 वर्ष और कैलाशी 48 वर्ष के शवों का परिजनों की मौजूदगी में बसई डांग पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच की जा रही है। 

घटना के बाद अस्पताल में बल्बंतपुरा के ग्रामीण और परिजनों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सिंह परमार, बीजेपी प्रत्याशी एवं विधायक गिर्राज मलिंगा के पुत्र एवं पंचायत समिति प्रधान अजय सिंह मलिंगा और बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के पुत्र राहुल सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों को घटना को लेकर ढांढस बंधाया और सांत्वना दी है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला |