कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा प्रतापगढ़ में, आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत

प्रतापगढ़ प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा का आज अपने गृह नगर प्रतापगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत अभिनंदन हुआ. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और जनजाति वर्ग के लिए किए जाने वाले कार्यों के विषय में अपना विजन स्पष्ट किया कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा का आज प्रतापगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही मीणा का आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.

 

इसके पश्चात वाहनों के काफिले के साथ छोटी सादड़ी, सियाखेड़ी, धमोतर, बारावरदा आदि कई इलाकों में मीणा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. बाद में अंबामाता स्थित आवास पहुंचे विधायक मीणा का परिवारजनों की ओर से भी आरती उतार कर स्वागत किया .यहां पर उन्होंने अपने पिता पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का भी आशीर्वाद लिया .

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है उसी प्रकार प्रदेश भी मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में उन्नति करेगा. बता दें कि प्रतापगढ़ से पहले बार विधायक बने हेमंत मीणा ने 29 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली. वह मेवाड़ के कद्दावर नेता नंदलाल मीणा के पुत्र है. इनके पिता इस सीट से 7 बार विधायक रहे है. हेमंत मीणा ने 2018 में पहली बार चुनाव लड़ा मगर हार गए. वहीं इस बार मीणा की किस्मत ने उनका साथ दिया और वह 2023 के विधानसभा में जीते और भजनलाल सरकार की कैबिनेट का हिस्सा रहे.

 

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |