अपनी बीमारियां उंगलियों पर नहीं गिन पा रहा आसाराम:कोर्ट ने कहा- पुणे भेजा तो लॉ एंड आर्डर बिगड़ने का खतरा, जोधपुर में ही इलाज करवाएं

जोधपुर की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को पुणे के माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में अपना इलाज करवाने की अनुमति नहीं मिली है। हाई कोर्ट ने लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की आशंका जताई है। साथ ही यह भी कहा है कि पुणे से अच्छा इलाज आसाराम को जोधपुर के ही एम्स में मिल सकता है।

बुधवार को हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने आसाराम को पुणे भेजने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) से कहा- जोधपुर स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आसाराम के इलाज के लिए क्या व्यवस्था है उसे 22 मार्च को रिपोर्ट करें।

जोधपुर में इलाज होगा

जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत माथुर की डबल बेंच ने आज मंगलवार को सुनवाई के दौरान आसाराम को पुणे के अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सा की अनुमति से इनकार कर दिया। पुणे पुलिस ने आसाराम के वहां के माधवबाग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की आशंका जताई है।

इसलिए हाईकोर्ट ने जोधपुर स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आसाराम को इलाज कराने के लिए कहा है। साथ ही अतिरिक्त महाधिवक्ता को आसाराम की चिकित्सा संबंधी सुविधा आयुर्वेद विश्वविद्यालय में उपलब्ध है या नहीं, इसका पता लगाकर परसों 22 मार्च की सुनवाई में रिपोर्ट करने को कहा है। इस याचिका में आसाराम ने पुणे के माधवबाग हॉस्पिटल से आयुर्वेद चिकित्सा करने की अनुमति मांगी थी।

15 मार्च की सुनवाई में मांगी थी डिटेल

आसाराम के इलाज को लेकर हाईकोर्ट में 15 मार्च को हुई सुनवाई में पुणे के माधवबाग हॉस्पिटल से डिटेल लाने को कहा था। कोर्ट ने कहा कि अस्पताल इलाज क्या करेगा और कितने दिन लगेंगे, इसकी जानकारी आगामी 20 मार्च की अगली सुनवाई में पेश करें। साथ ही हाईकोर्ट ने सरकारी वकील को भी मौखिक निर्देश दिए कि वह जोधपुर पुलिस कमिश्नर और मुंबई के पुलिस कमिश्नर से लॉ एंड ऑर्डर की डिटेल लेने को भी कहा था।

आसाराम के वकील की दलील-

  • वह महाराष्ट्र के मल्टी डिसीप्लिनरी कार्डियक केयर क्लिनिक माधवबाग हॉस्पिटल में इलाज करवाना चाहता है।
  • इस हॉस्पिटल में आसाराम का आयुर्वेदिक व आधुनिक मेडिकल साइंस से इलाज होगा।
  • डॉक्टरों ने इलाज और संपूर्ण हृदय शुद्धिकरण में 7 दिन का समय बताया है।
  • इसके लिए 14 दिन की पैरोल मांगी थी।

सरकारी वकील की दलील- एम्स में मिल सकता है बेहतर इलाज

इसी पेशी के दौरान सरकार की ओर से डबल एजी अनिल जोशी ने कहा- आसाराम का इलाज एम्स में चल रहा है। एम्स में बेहतर डॉक्टर हैं। जोधपुर में करवड आयुर्वेदिक हॉस्पिटल भी है। आसाराम जोधपुर में ही अपना इलाज करवा सकता है। जोशी ने यह भी कहा कि आसाराम की तीन बार बेल एप्लीकेशन खारिज हो चुकी है। ऐसे में इस एप्लिकेशन को भी खारिज किया जाए।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 5 जनवरी को हाई कोर्ट आसाराम को उपचार के लिए माधवबाग हॉस्पिटल भेजने के लिए राजी हुई। लेकिन, साथ में यह भी आदेश दिए कि आसाराम अपना इलाज पुलिस कस्टडी में करवाएंगे और खर्च स्वयं उठाएंगे। 9 जनवरी को इसका एफेडेविट पेश करने को कहा।

बीमारी उंगलियों पर नहीं गिन पा रहा

9 जनवरी को आसाराम की ओर से एक नया एफिडेविट फाइल हुआ। जिसमें आसाराम ने बताया कि जब वो जेल से बाहर था। तब उसे सिर्फ दो ही बीमारी थी, एक त्रिनाड़ी शूल और दूसरा पीठ का दर्द। लेकिन, जेल के वातावरण और पुलिस हिरासत के तनाव के कारण स्वास्थ्य इतना बिगड़ गया है कि वो अब अपने शरीर की बीमारियां उंगलियों पर गिन भी नहीं पाता, इसलिए उपचार के लिए 14 दिन की जमानत दी जाए।

आसाराम पुलिस कस्टडी में इलाज कराने और इलाज का खर्च भी स्वयं उठाने को राजी नहीं हुआ। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने आसाराम की चौथी SOS एप्लिकेशन भी खारिज कर दी।

इस एप्लिकेशन के खारिज होने के बाद आसाराम सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो वहां भी सुनवाई से इनकार कर दिया और केस को दोबारा जोधपुर हाई कोर्ट में ही सुनवाई की बात कही गई। अब आसाराम ने फिर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने भी आसाराम को पुणे में इलाज से इनकार कर दिया।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |