Rajasthan News: सिंगापुर के राष्ट्रपति स्वर्णनगरी के पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण, बाजार में की खरीदारी

जैसलमेर : सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सोमवार को जैसलमेर पहुंचे, जहां एक निजी होटल में उनका भारतीय परंपरा से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने उनकी अगवानी की. जैसलमेर पहुंचने से पहले सिंगापुर के राष्ट्रपति ने जैसलमेर की परमाणु नगरी पोकरण की भी सैर की और वहां के दर्शनीय स्थलों को देखा.जैसलमेर पहुंचने के बाद मंगलवार सुबह सिंगापुर के राष्ट्रपति जैसलमेर की ऐतिहासिक पटवा हवेली पहुंचे, जहां उन्होंने पटवा हवेली को देखा.

इस दौरान उन्होंने 5 समूहों में बनी जैसलमेर की पटवा हवेली की बनावट व उसके इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से कड़े बन्दोबस्त किए गए. जैसलमेर शहर के भीतर पटवा हवेली व नथमल हवेली समेत आसपास के इलाके में पुलिस व आरएससी के जवानों की तैनाती की गई. गौरतलब है कि इस पांच हवेलियों के समूह पटवा हवेली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तारीफ कर चुके हैं. यह हवेली वास्तुकला का एक दिलचस्प नमूना है. यह जैसलमेर शहर में बनी सबसे पहली हवेली थी और दूसरी यह कि यह एक हवेली नहीं, बल्कि पांच छोटी-छोटी हवेलियों का समूह है. राष्ट्रपति थर्मन को उनके गाइड ने बताया कि इन सभी हवेलियों में से पहली हवेलियों का निर्माण 1805 में गुमान चंद पटवा द्वारा किया गया था. यह हवेली सबसे बड़ी और सबसे आडंबरपूर्ण है.

हवेलियों को ब्रोकेड व्यापारियों की हवेली के रूप में भी जाना जाता है. यह नाम शायद इसलिए दिया गया है, क्योंकि परिवार कढ़ाई वाले कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले सोने और चांदी के धागों का कारोबार करता था. यह जानकर सिंगापुर के राष्ट्रपति की उत्सुकता और बढ़ गई. इसके बाद सिंगापुर के राष्ट्रपति ने जैसलमेर के पटवा हवेली के पास स्थित चिड़िया हवेली का भी भ्रमण कर वहां शॉपिंग की. साथ ही जैसलमेर के सदर बाजार में स्थित एक दुकान में भी शॉपिंग की. अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम जैसलमेर शहर व सम सेंड ड्यूंस सहित अन्य आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी जाएंगे. 

इन चार दिनों में वो जैसलमेर की कला संस्कृति अपनायत व ऐतिहासिकता से रूबरू भी होंगे. खासकर राजस्थान के ट्रेडिशनल खानपान का भी लुफ्त लेंगे. वहीं, स्थानीय हस्तकला का काम करने वाले लोगों से मिलने का भी कार्यक्रम है. जिसके बाद 29 मार्च को राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सड़क मार्ग से जोधपुर जाएंगे.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला |