फैक्ट्री में केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग:ड्राइवर दौड़ाता हुआ 300 मीटर दूर खेत में ले गया, कंपनी मालिक फरार

खेत में चल रही फैक्ट्री में केमिकल खाली करते समय टैंकर में आग लग गई। ड्राइवर टैंकर को दौड़ाता हुआ 300 मीटर दूर ले गया और टैंकर को केबिन से अलग कर दिया।

ड्राइवर की सूझबूझ से केमिकल फैक्ट्री में आगजनी की बड़ी घटना होने से बच ता गई, लेकिन आग की चपेट में आने से खेत में पड़ी गेहूं की फसल जल गई। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। हादसा कोटकासिम थाना क्षेत्र (खैरथल-तिजारा) के शेरपुर गांव में सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ।

गुजरात से लाया था केमिकल
टैंकर ड्राइवर अरविंद कुमार ने बताया- टैंकर में गुजरात से केमिकल(एमटीओ) लेकर आया था। सुबह करीब दस बजे वह कंपनी के अंदर टैंकर को खाली करवा रहा था, करीब 6 से 7 लोग टैंकर को खाली कर रहे थे। तभी अचानक केमिकल में आग लग गई। खाली कर रहे लोगों ने अरविंद को सूचना दी कि टैंकर में आग लग गई है तो अरविंद तुरंत ही टैंकर को लेकर कंपनी से बाहर निकल गया।

करीब 300 मीटर तक टैंकर को चला कर खेतों में खाली जमीन पर ले गया। आग जब ट्रक तक पहुंची तो कुंडी निकाल कर टैंकर को ट्रक के केबिन से अलग कर दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। देखते ही देखते टैंकर में भरा केमिकल जलने लगा। इस दौरान आग की लपटें और धुआं इतनी तेज उठा, की कई किलोमीटर तक दिखाई देने लगा। टैंकर में भरा केमिकल पूरा जल चुका है।

खेत में पड़ी गेहूं की फसल जली
खेत में जलते हुए टैंकर को छोड़ने से वहां पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने पहुंचकर कटी हुई फसल को दूर करने का प्रयास किया और आसपास लगे ट्यूब वैल से पाइप लगाकर पानी का छिड़काव किया। हालांकि टैंकर और उसमें भरा केमिकल जलकर राख हो गया।

पुलिस को कंपनी का मालिक- ड्राइवर नहीं मिले
कोटकासिम थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विजय यादव ने बताया- शेरपुर गांव में टैंकर में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो टैंकर जल रहा था। सूचना देकर तिजारा, भिवाड़ी और खुशखेड़ा से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। मौके पर ड्राइवर और कंपनी का मालिक नहीं मिले है। टैंकर में कौनसा केमिकल पदार्थ था या और कुछ और था, इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। घटना के संबंध में खेत मालिक अभय सिंह को थाने में बुलाया गया है, जिससे कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला |