18-19 साल के 45 फीसदी युवा वोट देने नहीं पहुंचे:राजस्थान में फर्स्ट टाइम वोटर्स का मतदान पांच महीने में 22% गिरा; करौली-धौलपुर में 50% से कम वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले फेज में राजस्थान की 12 सीटों पर फर्स्ट टाइम वोटर्स के वोटिंग टर्नआउट ने चिंता बढ़ा दी है। पहली बार वोट करने को लेकर युवाओं में जो जोश और उत्साह रहता है, वो इस बार बिल्कुल देखने को नहीं मिला है। 12 सीटों पर हुई वोटिंग में फर्स्ट टाइम वोटर्स (18-19 साल) का वोटिंग टर्नआउट 55.10 फीसदी रहा।

5 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में आने वाली विधानसभा सीटों में इस एज ग्रुप का वोटिंग टर्नआउट 76% रहा था। इसमें 21.8 फीसदी की गिरावट आई है। ये तब है, जब फर्स्ट टाइम वोटर्स में मतदान के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SWEEP) प्रोग्राम के तहत स्कूल-कॉलेजों में अवेयरनेस फैलाई।

निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट देखें तो 19 अप्रैल को जिन 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें 96 विधानसभा सीटें आ रही हैं। इन 96 विधानसभा सीटों पर फर्स्ट टाइम वोटर्स (18 से 19 साल) की संख्या 7,98,520 थी, लेकिन केवल 4,39,960 (55.10 फीसदी) वोटर्स ही बूथ पर पहुंचे। 25 नवंबर 2023 को हुए विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इन सभी सीटों में यूथ वोटर्स की कुल संख्या 11,47,781 थी। इनमें से 8,82,661 (76.9%) ने वोट डाले थे।

24 विधानसभा सीटों पर 50 फीसदी ने भी नहीं की वोटिंग
लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 12 सीटों के 96 विधानसभा क्षेत्रों में से 24 में 50 फीसदी युवा भी वोट करने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचे। इनमें चाकसू, बहरोड़, लूणकरणसर, वैर, सूरजगढ़, बाड़ी, कठूमर, बसेड़ी, कोलायत, विराटनगर, करौली, नदबई, नीमकाथाना, खेतड़ी, श्रीमाधोपुर, हिंडौन, कोटपूतली, डीग-कुम्हेर, टोडाभीम, बानसूर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, बयाना और सपोटरा सीट शामिल हैं।

26 सीटों पर 60 से 75 फीसदी के बीच वोटिंग
96 में से 26 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां फर्स्ट टाइम वोटर्स का वोटिंग टर्नआउट 60 से 75 फीसदी के बीच रहा। इनमें दौसा, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, विद्याधर नगर, संगरिया, आदर्श नगर, अनूपगढ़, पीलीबंगा, सिविल लाइंस, भादरा, धौद, रायसिंह नगर, सूरतगढ़, मालवीय नगर, सांगानेर, तारानगर, श्रीगंगानगर, कामां, नोहर, सीकर, सादुलशहर, बीकानेर पूर्व, चूरू, हवामहल, किशनपोल और बीकानेर पश्चिम सीट शामिल हैं।

फर्स्ट टाइम वोटर्स की सबसे ज्यादा वोटिंग बीकानेर पश्चिम में

  • नए वोटर्स में विधानसभावार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा बीकानेर पश्चिम में 75.60 फीसदी वोटिंग हुई हुई। दूसरे नंबर पर जयपुर की किशनपोल सीट पर 70.81% फर्स्ट टाइम वोटर्स मतदान करने बूथ पहुंचे।
  • फर्स्ट टाइम वोटर्स का सबसे कम वोटिंग टर्नआउट 40.38% करौली जिले की सपोटरा सीट पर रहा। इस सूची में दूसरे नंबर पर भरतपुर की बयाना सीट 40.73% वोटिंग टर्नआउट रहा।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर |