पंजाब-राजस्थान की सीमा पर बसे दो गांव, सड़क पार बदल जाती है सरकार और सुविधाएं

श्रीगंगानगर. राजस्थान-पंजाब सीमा पर स्थित है सादुलशहर पंचायत समिति का अंतिम गांव अलीपुरा एवं पंजाब क्षेत्र का गांव दोदेवाला. सिर्फ एक खडवंजा सड़क इन दोनों गांवों को अलग-अलग करती है. दोनों गांवों में जहां समानताएं हैं, वहीं पंजाब एवं राजस्थान सरकार की अलग-अलग योजनाओं एवं नीतियों के कारण अंतर भी बहुत ज्यादा है. पंजाब में जो सुविधाएं मिल रही हैं, वह राजस्थान में नहीं हैं. स्थानीय निवासियों की मांग है कि राजस्थान सरकार को भी पंजाब सीमा से लगते गांवों के ग्रामीणों को इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए.

दोदेवाला में 300 यूनिट बिजली बिल माफ, महिलाओं को निशुल्क यात्रा: 

गांव अलीपुरा के पूर्व डायरेक्टर राकेश ओढ, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत कुमार, जगसीर सिंह, रणजीत मणि आदि ने बताया कि 20 फुट खडवंजा रोड दोनों गांवों को अलग-अलग राज्य से जोड़ती है, लेकिन अंतर बहुत है. साथ लगते दोदेवाला पंजाब की महिलाओं को पंजाब रोडवेज में आधार कार्ड के माध्यम से निशुल्क यात्रा की सुविधा प्राप्त है. पंजाब सरकार प्रत्येक उपभोक्ता को प्रति माह 300 यूनिट बिजली ​फ्री देती है. प्रति दो माह बिजली का बिल आता है, जिसमें 600 यूनिट माफ होने के कारण बिल करीब-करीब शून्य ही आता है. डीजल-पेट्रोल भी पंजाब क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर राजस्थान के मुकाबले सस्ता मिलता है.

एक ही जाति, लेकिन अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र: 

पूर्व डायरेक्टर राकेश ओढ ने यह भी बताया कि राजस्थान के अलीपुरा में रहने वाले ओढ राजपूत जाति के लोगों को ओबीसी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र जारी होते हैं, जबकि साथ लगते पंजाब के गांव दोदेवाला के लोगों को पंजाब सरकार की ओर से एससी जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं. इससे अधिकांश युवा साथ लगते पंजाब के स्कूलों में शिक्षा हासिल कर नौकरी प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं. चुनावों में भी पंजाब क्षेत्र के गांवों में काफी बदलाव एवं पहुंच आदि देखने को मिलती है.

नाम सुनते ही काट देते हैं फोन: 

सरपंच एवं पूर्व डायरेक्टर सहित ग्रामीणों ने एक और बड़ी समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि क्षेत्र में मोबाइल टॉवर पंजाब रेंज में हैं. दुर्घटना, दंगा-फसाद अथवा सीरियस मरीज होने की स्थिति में जब आपातकालीन सेवाएं एंबुलेंस 108, सेवा 104, पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर, सेवा 112 पर डायल करने पर पंजाब क्षेत्र के अधिकारी अलीपुरा का नाम सुनते ही राजस्थान में फोन करने का कहकर फोन काट देते हैं. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को सादुलशहर पुलिस थाना के बेसिक नंबर पर सूचना देनी पड़ती है. या फिर दो किलोमीटर दूर जाकर इन जरूरी सेवाओं का लाभ लेना पड़ता है.

कभी खाली नहीं होता पंजाब क्षेत्र का जोहड़: 

खडंवजा सड़क के बाईं ओर पंजाब क्षेत्र में गांव दोदेवाला का सार्वजनिक जोहड़ है, जो पक्का होने के साथ-साथ पूरे वर्ष भर पानी से लबालब रहता है. पशुओं को पानी पीने के लिए घाट भी बने हुए हैं. खास यह भी है कि जोहड़ पायतन की भूमि नीची होने एवं जोहड़ पक्का होने के कारण बरसात के समय अलीपुरा गांव का पूरा पानी इस जोहड़ में आ जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई दफा पानी इतना अधिक हो जाता है कि साथ लगते पंजाब के गांव दोदेवाला के वाटरवर्क्स परिसर में पहुंच जाता है. यह जोहड़ कभी खाली नहीं होता, जबकि इसकी पानी की बारी भी बंधी हुई नहीं है.

अलीपुरा का जोहड़ बदहाल स्थिति में: 

इसी खडवंजा सड़क के दाईं ओर राजस्थान के गांव अलीपुरा का कच्चा जोहड़ है. इसमें चारों तरफ कूडा-कचरा, गंदगी अटी पड़ी है. बीच में बरसाती पानी जमा है, जो सडांध मारता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जोहड़ में जमा गंदे पानी को पशु भी नहीं पीते हैं. इसलिए यहां मिट्टी भरवा कर पार्क आदि का निर्माण करवा दिया जाना चाहिए. पशुओं के पानी के लिए तो सड़क के दूसरे किनारे पर दोदेवाला का जोहड़ है ही. सरपंच चरणजीत कौर ने बताया कि इस भूमि पर वर्षों से जोहड़ है, लेकिन रिकार्ड में स्थिति स्पष्ट नहीं है. सरकार बजट उपलब्ध करवाए, तो इस स्थान का जीर्णोधार करवाया जा सकता है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर |