अलवर सरस डेयरी कार्यालय बना अखाड़ा, एमडी चैंबर में मारपीट के आरोप, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

अलवर. सरस डेयरी में फैले भ्रष्टचार के मामले में शुक्रवार को चेयरमैन व दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी के बाद एमडी चैंबर में मारपीट का मामला आया सामने है. डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर के पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

दरअसल, कठूमर के दौलपुर निवासी कैलाश चंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे सरस डेयरी में भ्रष्टाचार के मामले से जुड़ी शिकायत करने के लिए एमडी के पास गए थे. उसी दौरान नीलेश खंडेलवाल और रामफल गुर्जर भी मौजूद थे. तब डेयरी चेयरमैन चार-पांच लोगों के साथ आया और मारपीट करने लगा. उसने जान से मारने की धमकी भी दी. दूसरी तरफ डेयरी चेयरमैन ने भी मुकदमा दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया कि कैलाश चंद और कुछ अन्य लोग डेयरी के एमडी व अन्य कर्मचारी को धमकाने में लगे थे. पता लगने पर वो भी मौके पर गए थे. तब कैलाश चंद ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इसके फुटेज भी उपलब्ध हैं, जो पुलिस के मांगने पर दिए जाएंगे.

इस मामले में डेयरी एमडी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मेरे चैंबर में किसी भी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई है. सिर्फ दोनों पक्षों में कहासुनी हुई है. ऐसे में इनका कोई राजनीतिक विषय हो सकता है. वहीं इस मामले में डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने कहा कि चैंबर में किसी भी तरह का मारपीट का कोई मामला नहीं था. उन्होंने कहा कि निलेश खंडेलवाल पूर्व डेयरी चैयरमेन रामफल गुर्जर, कैलाश मीना, डेयरी एमडी को धमका रहे थे.

इसी दौरान वे वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि तुम लोग एमडी से कहासुनी क्यों कर रहे हो. तभी उन लोगों ने डेयरी चैयरमेन विश्राम गुर्जर से कहासुनी शुरू कर दी. अरावली थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि सरस डेयरी अलवर के कार्यालय पर पिछले कई दिनों से किसी मामले में विवाद चल रहा था. जिस पर आज चेयरमैन व दूसरे पक्ष के बीच सरस डेयरी के एमडी कार्यालय में कहासुनी हुई थी. जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने मामला दर्ज कराया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला |