टोंक: टोंक के पीपलू पंचायत से बड़ी खबर,आकाशीय बिजली गिरने से 4 कर्मचारी हुए अचेत, दीवार में आईं दरारें..

टोंक के पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 4 कर्मचारी अचेत जो गए. कार्यालय भवन की दीवार पर लगे बिजली मीटर के तार टूट गए. भवन की दीवार में दरार आ गई. आकाशीय बिजली की जोरदार गर्जना से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.कर्मचारी दहशत में आ गए.

चारों कर्मचारियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जहां 2 कर्मचारियों को भर्ती कर लिया. जिन्हें करीब 15 मिनट बाद होश आ गया तथा करीब डेढ़ घंटे बाद उनका भी इलाज कर छुट्टी कर दी गई. इस दौरान प्रशासन के अधिकारी मौके पर और अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया.आकाशीय बिजली गिरने से ऑफिस की बिजली गुल हो गई.

 

जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण टोंक समेत 25 जिलों मे बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.ऐसे में शुक्रवार दोपहर को मौसम बदल गया और पीपलू पंचायत समिति मुख्यालय समेत अन्य जगह कै हल्की तो कई तेज बारिश हुई. इस दौरान दोपहर 12.20 बजे तेज गर्जना के साथ पीपलू पंचायत समिति कार्यालय पर भी आकाशीय बिजली गिरी. इससे हड़कंप मच गया.

वहां, मौजूद कर्मचारी और अन्य लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले कार्यालय में मौजूद कनिष्ठ सहायक रामपाल सैनी (35), कंप्यूटर ऑपरेटर जीतराम चौधरी (23), उमेश कुमार सैनी (27), संस्थापन शाखा कर्मचारी मुकेश कुमार बैरवा (44) कुर्सी पर ही अचेत हो गए. इन्हे बेहोश देखकर हड़कंप मच गया. फिर अन्य कर्मचारियों ने इन्हे संभाला. हालांकि इन्हे कोई गंभीर चोट नहीं आई.

बाद में बदहवाश हालात में इन्हे निजी साधनों से स्टॉफकर्मी अस्पताल ले गए, जहां इनका इलाज किया गया. इनमें से रामपाल सैनी और जीतराम चौधरी को तो भर्ती करना पड़ा। अन्य 2 कर्मचारियों का भी प्राथमिक उपचार किया गया.करीब दो बजे इन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया.
तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर

आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलने के बाद पीपलू तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान, कार्यवाहक विकास अधिकारी आरडी विजय, पीपलू पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, भाजपा पूर्व जिला मंत्री सत्यनारायण चंदेल, पंचायत समिति सदस्य भरतलाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजावत आदि अधिकारी और जनप्रतिनिधि, मौके पर पहुंची और जायजा लिया. बेहोश हुए कर्मचारियों का इलाज करवाया.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |