पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश, VIDEO:सेल्समैन पर किया डंडे से हमला, कैश नहीं मिला तो कार्ड स्वैप मशीन लेकर भागे

नागौर जिले में रविवार देर रात एक पेट्रोल पंप पर तीन लुटेरों ने लूट की कोशिश की, लेकिन मौके पर कैश ना मिलने पर लुटेरे पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखे कार्ड स्वैप मशीन और स्टॉक रजिस्टर लेकर फरार हो गए। लुटेरों की ये वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। मामला गोटन थाना क्षेत्र के इंदावड़ कस्बे में रामचंद्र भाम्भू का भारत पेट्रोल पम्प है।

मेड़ता डीएसपी नूर मोहम्मद ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी मदद से मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही लुटेरों तक पहुंचेंगे।

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि, रात के 2:15 बजे एक बिना नंबरी स्विफ्ट कार आकर रुकती है। 2 बजकर 16 मिनट पर आगे बैठा एक शख्स नीचे उतरता है। आधा मिनट बाद ड्राइवर भी बाहर निकलता है। बाद में दोनों शख्स डीजल लेने के लिए सेल्समैन को जगाने जाते हैं। रात 2 बजकर 17 मिनट पर दोनों शख्स वापस गाड़ी की तरफ आ जाते हैं। 2 बजकर 18 मिनट पर सेल्समैन इंदावड़ा निवासी राजूराम दाधीच भी पम्प पर आ जाता है। इस दौरान लुटेरे गाड़ी में 300 रुपए का डीजल डालने का बोलते हैं।

सेल्समैन डीजल डाल रहा होता है कि एक लुटेरा लाठी से हमला कर देता है। सेल्समैन राजूराम अपनी जान बचाकर भाग जाता है। इस दौरान लुटेरे करीब 10 सेकंड तक सेल्समैन का पीछा करते हैं मगर सेल्समैन उनके हाथ नहीं लगता है। इसके बाद दो लुटेरे वापस आते हैं। एक लुटेरा पंप के नोजल सहित गाड़ी आगे भगा लेता है। इससे नोजल टूट जाता है। बाद में 2:19 बजे दो लुटेरे ऑफिस में घुसते हैं और 2 मिनट तक ऑफिस की दराजों में पैसों ढूंढते हैं मगर उन्हें पैसा नहीं मिलता है तो एक एटीएम कार्ड स्वैप मशीन और स्टॉक रजिस्टर लेकर चले जाते हैं।

घटना के कुछ देर बाद सूचना मिलने पर गोटन पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की इंवेस्टिगेशन शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लुटेरे वारदात के बाद बोरूंदा की तरफ भाग गए थे। सभी लुटेरों के मुंह बांध रखा था। ऐसे में सीसीटीवी में उनका चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई दे रहा है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर |