लगातार लीक हो रहे एग्जाम के पेपर, सोनीपत में 12वीं का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम रद्द, स्टाफ पर FIR

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित बुधवार को 12वीं का हिंदी का पेपर था. लेकिन ये पेपर लीक हो गया जिस पर एक्शन लेते हुए सोनीपत के भावड़ एग्जाम सेंटर पर हुए पेपर को रद्द कर दिया गया है.

12वीं के हिंदी का पेपर लीक : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत के भावड़ में परीक्षा केन्द्र पर 12वीं कक्षा के हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र के आउट होने की ख़बर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को मिली थी. जानकारी मिलने पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड फौरन एक्शन में आया और तुरंत कार्रवाई करते हुए बोर्ड ने रोहतक नियंत्रण कक्ष से संचालित उड़नदस्ते को मौके पर रवाना करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए.

उड़नदस्ते ने लिया एक्शन: सोनीपत के भावड़ में परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे उड़नदस्ते ने जांच करने के बाद पाया कि परीक्षा केन्द्र से एक परीक्षार्थी ने 12वीं के हिंदी के पेपर को वायरल कर दिया था. उड़नदस्ते की जांच रिपोर्ट के बाद एक्शन लेते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से सोनीपत के भावड़ केन्द्र पर हुई हिन्दी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है. वहीं इसके अलावा मामले से जुड़े परीक्षार्थी, केन्द्र अधीक्षक, उपकेन्द्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक और ऑब्जर्वर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है.

स्टाफ को हटाया गया: वहीं सोनीपत के भावड़ एग्जाम सेंटर में परीक्षा ड्यूटी पर तैनात पूरे स्टाफ पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से परीक्षा ड्यूटी से रिलीव भी कर दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को आने वाले दिनों में होने वाले एग्जाम के लिए एग्जाम सेंटर पर नए स्टाफ का इंतज़ाम करने के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं नकल पर अकुंश लगाने के लिए बनाए गए उड़नदस्तों ने नकल के 27 मामले भी दर्ज किए हैं. आपको बता दें कि प्रदेशभर में बुधवार को 1108 परीक्षा केन्द्रों पर 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा में 2 लाख 11 हजार 441 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |