वन एवं पर्यावरण मंत्री ने राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन अलवर की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई— पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शनिवार को जिला अलवर के सामान्य चिकित्सालय के आईएमए हॉल में आयोजित राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन जिला-शाखा अलवर के जिलाध्यक्ष एवं नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।

मंत्री शर्मा ने राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन जिला-शाखा अलवर के जिलाध्यक्ष सियाराम मीना एवं नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान नर्सिंग कर्मियों द्वारा मरीजों की जिस सेवाभाव से देखभाल की गई वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सामान्य चिकित्सालय अस्पताल अलवर जिले का सबसे बडा चिकित्सालय है तथा यहां अलवर सहित अन्य जिलों के मरीज भी अपना इलाज कराने आते हैं जिनकी देखभाल व इलाज में सहयोग देकर नर्सिंगकर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नर्सिंग कर्मियों का उत्साह बढाते हुए कहा कि नर्सिंगकर्मी का कार्य कर्तव्यनिष्ठा व दायित्वों का निर्वहन करना है। इस दौरान उन्होंने एसोसिएशन के कार्यालय हेतु भूमि आवंटित कराने एवं शिशु वार्ड को शिशु अस्पताल में कनवर्ट कराए जाने का विश्वास दिलाया।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश—

मंत्री शर्मा ने कार्यक्रम से पूर्व सामान्य चिकित्सालय के परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वातावरण की शुद्धता हेतु पौधारोपण बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्ध रखकर ही बेहतर स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सकता है।

इस दौरान नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान, राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्याम सिंह सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं नर्सिंगकर्मी उपस्थित रहे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला |