Haryana Floor Test Live: सदन में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा जारी, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट पहुंचा मामला

हरियाणा  के नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती

फ्लोर टेस्ट से पहले ही, हरियाणा के नए सीएम की नियुक्ति को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है. इसमें कहा गया है कि नायब सैनी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और सदन की सीटें बढ़ाना नियमों के खिलाफ है, जो कि सिर्फ 90 है. नायब सैनी की नियुक्ति के बाद सीटें 91 तक नहीं बढ़ाई जा सकती.

सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा जारी: कांग्रेस विधायक बीवी बत्रा ने देर रात विधायकों को ईमेल भेजकर बुलाने पर ऐतराज जाताया. स्पीकर ने कहा कि नियमों के अनुसार आपातकाल में बुलाया जा सकता है. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विश्वास मत हासिल करना था. ये कोई आपातकाल नहीं था. विधायकों को तैयारी के लिए टाइम मिलना चाहिए. विधायक हरियाणा के दूरदराज के हिस्सों से आते हैं. जिसके चलते उन्हें दिक्कतें हुई. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बोलने पर विपक्ष ने किया हंगामा. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सदन के सम्मानित सदस्य हैं. वो भी बोल सकते हैं.

इसके बाद कांग्रेस विधायक जगबीर मालिक ने कहा "कर्मचारी, किसान, आशा वर्कर, सरपंच अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर हैं. बेरोजगार युवा गलत तरीके से विदेश जा रहे हैं. बहुतों की मौत हो जाती है. छोटे व्यापारियों का बुरा हाल है. मनोहर लाल जी आप शरीफ आदमी हो, आपको बली चढ़ा दिया.‌ हरियाणा में राष्ट्रपति लागू हो. सरकार फैसला जनता पर छोड़ना चाहिए. हम विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हैं. ये गिरना चाहिए. आपके पांच लोग ऐसे हैं, जो इसके खिलाफ वोट देंगे. आपको जनता के पास जाना होगा."

इनेलो नेता अभय चौटाला सदन में नहीं पहुंचे, कांग्रेस नेता किरण चौधरी सदन में नहीं पहुंची, जेजेपी के पांच विधायकों के सदन से निकलने के बाद निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी सदन से बाहर निकले.

सीएम नायब सैनी के विश्वासमत प्रस्ताव पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि पार्टी के फैसलों का जनता पर फर्क पड़ता है, विकास पर फर्क पड़ता है. जब आप 2019 में आए, तब भी आप अल्पमत में थे. आपने सरकार बनाई, अब भी आपके पास बहुमत नहीं है. अब भी आप सरकार बना रहे हो. खट्टर साहब से हमें सहानुभूति है. जो भ्रष्टाचार के बीच इमानदारी को लेकर खड़े रहे. ऐसा चीरहरण तो द्रोपदी के साथ भी नहीं हुआ था. बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले.‌ कर्मचारी, किसान, आशा वर्कर, सरपंच अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर हैं.

वोटिंग से पहले जेजेपी के पांचों विधायक और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू निकले सदन से बाहर

सदन में विश्वासमत पर वोटिंग से पहले जेजेपी के पांचों विधायक और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू सदन से बाहर निकल गए हैं. बता दें कि जेजेपी ने पार्टी टूट से बचने के लिए थ्री लाइन का व्हिप जारी किया था. जिसमें जेजेपी ने अपने विधायकों को कॉन्फिडेंस मोशन के वक्त अनुपस्थित रहने को कहा है. व्हिप का उलंघन करने वाले विधयाकों की सदस्यता रद्द करने का कदम भी जेजेपी उठा सकती है.

सीएम नायब सैनी ने रखा विश्वासमत का प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया हंगामा, अनिल विज भी सदन में रहे मौजूद

कांग्रेस ने इतनी एमरजेंसी हालात में सदन को बुलाने पर सवाल खड़े किए. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक बीबी बत्तरा ने सवाल उठाया कि आखिरकार ऐसी क्या एमरजेंसी थी कि आनन-फानन में सदन को बुलाया गया. इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि क्या गवर्नर की तरफ से किसी खास हालात को लेकर कोई ऐसे आदेश आए हैं कि इतनी एमरजेंसी हालात में सदन को बुलाना पड़ा. इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई | PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन लगाने की मांग: भगवान-मंदिरों के नाम पर वोट मांगने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 29 अप्रैल को | बेगूसराय में विवाहिता का शव बरामद, पिता ने हत्या तो पति ने आत्महत्या की बात कही | TMC को बदनाम करने की कोशिश कर रही है CBI, निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र | मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद: कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका, 2 अन्य जवान जख्मी | राजस्थान में 11 सीटों पर घटी वोटिंग से किसका नुकसान? : बाड़मेर-कोटा में बढ़े मतदान ने चौंकाया, सभी 25 सीटों पर पिछली बार से 5.11% कम वोटिंग | आज से प्रचार की कमान संभालेंगी सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में करेंगी रोड शो | 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग: 1 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 54.47% मतदान, छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने बूथ पर खुद को गोली मारी | जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: युवक ने मेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो, डेढ़ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन | फर्जी मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी का हंगामा: बाड़मेर में विधायक-आईजी में बहस, हरीश चौधरी ने धरना दिया, राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान |