एलआईसी क्लर्क की बेटी बनी लेफ्टिनेंट:UPSC की सीडीएस परीक्षा में शामिल 6000 स्टूडेंट्स में से ट्रेनिंग के लिए 17 को चुना गया, जिसमें कृतिका का नाम

श्रीगंगानगर के प्रेमनगर की कृतिका सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की कम्बाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा में कृतिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह हजार स्टूडेंट्स में से देश भर में अंतिम 17 में स्थान बनाया। लिखित परीक्षा, सर्विस सलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू, स्क्रीनिंग, कॉन्फ्रेंस, मेडिकल के कई मुश्किल दौर से होते हुए कृतिका इस मुकाम तक पहुंची। कृतिका सरकारी टीचर गीता और श्रीगंगानगर के एलआईसी ऑफिस में क्लर्क सुनील चुघ की बेटी हैं। कृतिका की मां का कहना है कि लोग कहते थे बेटा नहीं है, परिवार का नाम कैसे चलेगा, लेकिन बेटी ने नाम रोशन कर दिखाया।

करेगी सरहद की हिफाजत:
कृतिका अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात होंगी और लेफ्टिनेंट के तौर पर देश की सीमाओं की रक्षा करेंगी। उन्होंने बताया कि 21 दिन छुटि्टयों के बाद वे फिर से देश की सीमा की सुरक्षा करने के लिए लौटेंगी। उन्होंने कहा कि उनका एक ही मंत्र है, ' डू नॉट गिव अप '। आप मेहनत करो, कभी कोशिश करना मत छोड़ो चीजें खुद ब खुद ठीक हो जाएंगी।

परिवार ने बैठाया पलकों पर:
कृतिका ने चयन के बाद पिछले साल मार्च से अब तक ग्यारह महीने की ट्रेनिंग की। उसकी पासिंग आउट परेड नौ मार्च को हुई। इसके बाद दस मार्च को जब वह श्रीगंगानगर में परिवार में पहुंची तो परिवार के लोगों ने केक काटकर और खुशियां मनाकर उनका स्वागत किया। दोपहर से शुरू हुआ जश्न देर शाम तक जारी था।
आर्मी ने दिया अवसर:
कृतिका ने बताया कि उसे कुछ बड़ा, कुछ अलग करना था। आर्मी ज्वाइन करके वह कुछ अलग कर सकती है। कंट्री, पेरेंट्स और खुद के लिए कुछ करना था और आर्मी ने वह अवसर दिया। आर्मी ने एक एंबीशन दिया, एक डायरेक्शन दिया ।

पिता बोले कृतिका शुरू से हार्ड वर्क करने वाली:
कृतिका के पिता सुनील चुघ बेटी की सफलता पर गर्व से फूले नहीं समा रहे। उनका कहना है कि बेटी शुरू से हार्ड वर्किंग रही। उसने 12वीं तक श्रीगंगानगर के नोजगे पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। वह 12वीं तक नॉनमेडिकल में स्कूल टॉपर रही। इसके बाद स्ट्रीम बदलकर आर्ट्स में दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। वर्ष 2020 में कोराना काल में ग्रेजुएशन की। इसके बाद एमजीएस यूनिवर्सिटी बीकानेर से बीएड और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी से हिस्ट्री में एमए किया।
उन्होंने बताया कि सेना में पासिंग आउट परेड से पहले आयोजन हुआ। इसमें चुघ और उनकी पत्नी गीता चुघ काे बुलाया गया और उन्हें अपनी बच्ची को देश सेवा के लिए सेना में शामिल करने पर मेडल दिया गया। उस समय उनकी खुशी की सीमा नहीं थी।
मां बोली पहले लगता था हार्ड टास्क है, अब लगता है कर लेगी:
कृतिका की मां गीता चुघ ने बताया कि जब उनकी बेटी ने सीडीएस पास किया और वो सर्विस सलेक्शन बोर्ड के इंटरव्यू के लिए गई। उसने इंटरव्यू पास किया और ट्रेनिंग करने लगी तो लगता था कि बेटी को हार्ड टास्क मिला है। लेकिन अब उसकी काबिलियत देखकर लगता है कि वह इसे पूरा कर लेगी।
बहन बोली मुझे दीदी पर पूरा विश्वास:
कृतिका की बहन सान्या एमबीबीएस थर्ड ईयरमें है। उसका का कहना है उसकी दीदी बहुत प्रतिभावान है। उनका डू नॉट गिव अप का फार्मूला उन्हें जरूर सफल बनाएगा। दादा किशनलाल चुघ और दादी पुष्पा देवी भी पोती की सफलता पर फूले नहीं समा रहे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर | PM मोदी के गुजरात दौरे का पहला दिन: आज बनासकांठा और साबरकांठा में जनसभा करेंगे | प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित |