हिन्दुस्तान पत्रिका / नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट
=================================================================================
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 36 घंटे के लिए बुलाए गई विधानसभा के विशेष सत्र में गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने सदन जमकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। शिवपाल सिंह यादव के बयानों को सुनकर ऐसा लग रहा था कि वह जल्द ही बीजेपी में विलय कर सकते हैं। इसी के साथ अखिलेश यादव को भी झटका लग सकता है क्योंकि शिवपाल सिंह यादव सपा से गठबंधन के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।
सदन में सपा विधायक के तौर पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का नेतृत्व मौजूदा वक्त में ईमानदार और मेहनती हाथों में है। शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार ने कुछ अच्छे काम किए हैं, लेकिन कानून व्यवस्था में अभी काफी सुधार की जरूरत है। शिवपाल ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट एक अच्छा कार्यक्रम था, लेकिन जितना सोचा गया उतना निवेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण हुआ, जिसकी वह सराहना करते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.