दतिया में उफनती नदी में जा गिरा मिनी ट्रक, 5 की मौत, कई लापता, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्‍य प्रदेश के दतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. 30 से ज्‍यादा यात्रियों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक नदी में जा गिरा. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक ग्‍वालियर से टीकमगढ़ जिले में स्थित जतारा जा रहा था. यात्रा क्रम में यह मिनी ट्रक यात्रियों समेत घुवारा नदी में जा गिरा. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्‍थानीय प्रशासन हरकत में आया और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. अभी तक इस भीषण हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. मिनी ट्रक में सवार सभी लोग शादी समारोह में शरीक होने के लिए जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, मिनी ट्रक दतिया जिले के बुहारा गांव के समीप नदी में जा गिरा. न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार वाहन में 30 से भी ज्‍यादा लोग सवार थे. मरने वाले 5 लोगों में एक बुजुर्ग महिला और 3 बच्‍चे शामिल हैं. ट्रक के नदी में गिरते ही घटनास्‍थल पर चीख-पुकार मच गई. भोपाल में मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में से 2-3 यात्रियों की हालत गंभीर है. घायलों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. उन्‍होंने इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को मुकम्‍मल इलाज मुहैया कराना है. इस बाबत अधिकारियों से बात कर उन्‍हें आवश्‍यक निर्देश दिए गए हैं.

दतिया में मिनी ट्रक के नदी में गिरने के बाद मध्‍य प्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना का यह मामला सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र का है. उन्‍होंने मृतकों के आश्रितों को 4 लाख रुपये और घायलों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्‍होंने बताया कि मिनी ट्रक हादसे के घायलों का दतिया के अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.

दतिाया हादसे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने शोक जताया है. उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘दतिया जिले में बुहारा नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास मिनी ट्रक के भीषण दुर्घटना के शिकार होने की खबर अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’ दूसरी तरफ, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |