स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़े केंद्रीय मंत्री, भाजपा के नेता और पदाधिकारी, सफाई के लिए किया श्रमदान

मोदी सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले आज देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चला रही है. इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम में भाग लिया. अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी सभी देशवासियों को गांधी जी के स्वच्छता के विचारों से जोड़कर ‘स्वच्छता’ को उनकी जीवनशैली व संस्कार में परिवर्तित करने का भगीरथ कार्य कर रहे हैं.’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह झंडेवालान के अंबेडकर बस्ती में पहुंचे और सड़क पर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया. जेपी नड्डा ने सफाई अभियान में शामिल होने के बाद कहा, ‘बीजेपी स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान मना रही है. देश भर में हमारे करोड़ों कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. आज मैं अंबेडकर बस्ती में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने आया हूं और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ यहां आकर मुझे खुशी हो रही है. मुझे यकीन है कि यह स्वच्छता अभियान, जो महात्मा गांधी की दूरदृष्टि थी, उसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.’

सेंट्रल दिल्ली की सांसद और भारत सरकार की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी स्वच्छता ही सेवा अभियान में शिरकत की और श्रमदान किया. मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘भाजपा के सभी कार्यकर्ता साथ काम कर रहे हैं. स्वच्छता हमारे संस्कार का हिस्सा बने इसका प्रयास है. बस्ती में शौचालयों और नालों की हालत 2014 से पहले बहुत खराब थी. 2014 के बाद से सड़कें पक्की कराने, सीवर डलवाने सहित नए शौचालय बनाने का काम हमने किया है. स्वच्छता का संदेश महात्मा गांधी ने आजादी के पहले शुरू किया था. बीच में समाज में कुछ कुरीतियां आईं. पीएम मोदी ने 2015 से लगातार स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, बदलाव हमें दिख रहा है.’

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित क्लीनीनेस ड्राइव में हिस्सा लिया. यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इस अभियान में अधिवक्ताओं ने भी हिस्सा लिया. स्वच्छ भारत अभियान देश के लिए महत्वपूर्ण है. ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों से बच्चे बड़े पैमाने पर इकट्ठा हुए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और राज्यपाल रमेश बैस इस सफाई अभियान में शामिल हुए. उनके साथ बॉलीवुड से जुड़े लोग भी स्वच्छता अभियान में शिरकत की और श्रमदान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 1 घंटे के लिए स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की. उन्होंने इसके लिए ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ श्रमदान’ का नारा दिया. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है. आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं.’ केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े की थीम ‘कचरा मुक्त भारत’ था.

देश भर में 6.4 लाख से ज्यादा साइटों को श्रमदान के लिए चुना गया. इनमें 35 हजार आंगनवाड़ी, 22 हजार बाजार, 7 हजार बस स्टैंड, 1 हजार गौ शालाएं और 300 चिड़ियाघर शामिल थे. देशभर में चल रही 29 वंदे भारत ट्रेनों को भी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 14 मिनट में साफ करने का लक्ष्य रखा गया था. रेल मंत्रालय अश्विनी वैष्णव आज दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर इसकी औपचारिक शुरुआत की. वैष्णव ने बताया कि पहले एक ट्रेन को साफ करने में लगभग 28 मिनट लगते थे, जिसे घटाकर 18 मिनट तक लाया गया. आज सिर्फ 14 मिनट में एक ट्रेन की सफाई की गई, जो आगे भी जारी रहेगा.

नई दिल्ली में सरकारी अस्पतालों, सरकारी स्कूलों, बस स्टैंडों, तालाबों झीलों जैसे जल निकायों एवं 10,000 से अधिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. दिल्ली नगर निगम के सभी स्कूल 1 अक्टूबर को प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, सफाई कर्मचारियों और अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित सभी स्कूल कर्मचारियों के लिए खुले थे. उन्होंने स्कूल को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए स्कूल परिसर के भीतर श्रमदान गतिविधियों में भाग लिया. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने पीएम मोदी के आह्वान पर देशव्यापी स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में देश भर के स्वयंसेवकों ने आज अपने-अपने मंडलों में श्रमदान किया.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |