पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने बयान पर लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया पर जमकर निशाना साधा और बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. मीसा भारती ने कहा कि मीडिया को मेरा पूरा बयान दिखाना चाहिए. हमने यह कहा था कि इलेक्टोरल बांड पर जांच होगी तो आगे निश्चित तौर पर इसमें कार्रवाई भी होगी.
अपने बयान पर मीसा भारती ने दी सफाई: मीसा भारती ने कहा कि मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती. एजेंडा सेट पक्ष विपक्ष दोनों को करना चाहिए और मीडिया जिस तरीके से एजेंडा सेट कर रही है यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमने यह नहीं कहा था कि जेल जाएंगे. हमने यह कहा था की जांच होगी तो देखा जाएगा और मीडिया ने पूरे मामले को तोड़ मरोड़कर पेश किया है.
"प्रधानमंत्री जी, बीजेपी लगातार विपक्ष पर ईडी सीबीआई से कार्रवाई करवा रहे हैं. मुद्दा तो है ही नहीं, पीएम के पास कोई मुद्दा नहीं है. महंगाई,बेरोजगारी पर कोई बात कर रहे हैं? मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. मीडिया बीजेपी का एजेंडा सेट कर रही है, जनता के सामने यह नहीं चलेगा. मैंने इलेक्टोरल बांड पर कहा था कि सरकार आई तो जांच करवाएंगे."- मीसा भारती, आरजेडी सांसद
नीतीश पर मीसा का तंज: इस दौरान नीतीश कुमार के द्वारा रोड शो किए जाने पर मीसा भारती कुछ भी कहने से बचती रहीं और कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं. निश्चित तौर पर रोड शो कर रहे हैं तो करने दीजिए वह हमारे गार्जियन है. हालांकि मीसा भारती ने नीतीश पर कटाक्ष भी किया और कहा कि ये यात्रा चार हजार या चार लाख पार कराने निकली है. मीसा भारती ने साफ-साफ कहा कि रोजगार पर अगर किसी ने काम किया है तो वह तेजस्वी यादव ने किया है और काम करके दिखाया है.
'इस तरह का बयान देने पर शर्म आनी चाहिए'- विजय सिन्हा: वहीं मीसा भारती के बयान के बाद से बीजेपी हमलावर है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पीएम को लेकर विवादित बयान पर कहा कि उनके परिवार को जेल में कांग्रेस के लोगों ने बंद किया था. आज उसी के साथ गलबहिया करके उसके गोद में बैठकर बयान दे रहे हैं. ऐसे लोगों को इस तरह का बयान देने में शर्म लगनी चाहिए.
"जो लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोक नायक जयप्रकाश नारायण के समक्ष शपथ लेकर आए थे कि जाति मुक्ति समाज और भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाएंगे, वो महलों के राजा कैसे बने? चपरासी क्वार्टर से कैसे महल पहुंच गए? जिस फार्म हाउस में रहते हैं, कैसे आया? संवैधानिक संस्था यही तो पूछ रहा है. जवाब देने की बजाय मां भारती के ईमानदार बेटे को जेल भेजने की बात कह रहे हैं. यह सपना भूल जाइये."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री,बिहार
मीसा भारती ने क्या कहा था? : मनेर में महागठबंधन की उम्मीदवार सह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बीजेपी हम पर परिवारवाद का आरोप लगाती है. इलेक्टोरल बॉन्ड पर जवाब कौन देगा? अगर हमारी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के नेता को जेल भेजा जाएगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.