भारत-कनाडा मैच होना मुश्किल, बारिश के 85% चांस मैदान पर पानी भरा है यहां टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले दोनों मुकाबले रद्द हुए

टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाना है; लेकिन इस मुकाबले का हो पाना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है और कई हिस्सों पर पानी भरा है। एक दिन पहले अमेरिका-आयरलैंड मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार, यहां सुबह मैच के दौरान 85 प्रतिशत बारिश की आशंका है। पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और तेज तूफान की भी 51 प्रतिशत आशंका है। ऐसे में आज का मुकाबला होने पर संशय है।

 वजहें, जिनसे मैच में संशय

  • लॉडरहिल का रिकॉर्ड खराब, पिछले दोनों मैच रद्द टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थिति इस मैदान का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है। यहां पर इस वर्ल्ड कप के 4 मैच रखे गए हैं और पिछले दोनों मैच बारिश के कारण रद्द हो गए हैं। दो मुकाबले खेले जाने हैं।
  • 4 दिनों में 15 इंच से ज्यादा बारिश फ्लोरिडा में बीते 4 दिन में 15 इंच बारिश हो चुकी है। शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। नेशनल वेदर फॉरकॉस्ट ने अगले दो दिन भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है।
  • टीम इंडिया की प्रैक्टिस कैंसिल एक दिन पहले टीम इंडिया को खराब मौसम के कारण अपना प्रैक्टिस सेशन कैंसिल करना पड़ा है। दूसरी ओर, आयरलैंड-अमेरिका मैच रद्द किया गया।
  • जोखिम नहीं लेना चाहेगी टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीम इंडिया मैदान गीला होने की स्थिति में मैच खेलकर जोखिम नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि गीले मैदान पर खिलाड़ियों के चोटिल होने के आशंका रहती है।

अब तक 3 मैच रद्द हो चुके, इनमें 2 फ्लोरिडा में
इस टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक बारिश के कारण 3 मैच बेनतीजा रहे हैं, इनमें से 2 मैच फ्लोरिडा में रद्द हुए हैं। एक मुकाबला ब्रिजटाउन में भी रद्द हुआ है।

भारत-कनाडा मैच रद्द हुआ तो क्या...?
भारत-कनाडा मैच रद्द होने से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, पहले ही बाहर हो चुकी कनाडा इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप में अपनी रैंक पाकिस्तान से बेहतर करना चाहेगी।

टीम इंडिया लगातार तीन जीत के साथ ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। भारतीय टीम के खाते में 6 अंक हैं। दूसरी ओवर कनाडा 3 मैच में से एक जीतकर और दो हारकर चौथे नंबर पर है। कनाडा अब तक 2 अंक ही हासिल कर सकी है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |