अमिताभ ने 60 करोड़ में खरीदे 3 ऑफिस स्पेस: अंधेरी की वीएस सिग्नेचर बिल्डिंग में किया इन्वेस्ट, अगस्त 2023 में यहीं खरीदे थे चार ऑफिस यूनिट

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 60 करोड़ में 3 ऑफिस यूनिट खरीदे हैं। एक्टर ने यह प्रॉपर्टी मुंबई के अंधेरी में वीरा देसाई रोड पर मौजूद वीर सावरकर सिग्नेचर बिल्डिंग में खरीदी है।

3.57 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक 8,429 स्क्वायर फीट के कुल एरिया में मौजूद इन तीनों ऑफिस यूनिट्स के लिए सुपरस्टार ने 59.58 करोड़ रुपए का भुगतान कियाा है।

इस कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए अमिताभ ने 3.57 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी पे की है। एक्टर को इन तीनों ऑफिस यूनिट्स के साथ तीन कार पार्किंग एरिया भी मिले हैं। हालांकि, अभी तक इस खबर पर अमिताभ की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है।

इसी बिल्डिंग में पहले से ही 4 ऑफिस यूनिट के मालिक

यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ ने इस बिल्डिंग में इन्वेस्ट किया हो। यहां वो इससे पहले भी अगस्त 2023 में चार ऑफिस स्पेस खरीद चुके हैं।अब नए खरीदे इन तीन कमर्शियल यूनिट्स को मिलाकर अमिताभ बच्चन के पास सिग्नेचर बिल्डिंग में कुल सात ऑफिस यूनिट हो गए हैं।

सारा, काजोल और कार्तिक भी कर चुके हैं इस बिल्डिंग में इन्वेस्ट
जिस बिल्डिंग में अमिताभ ने यह ऑफिस स्पेस खरीदा है इस बिल्डिंग में पहले से ही कई सेलिब्रिटी इन्वेस्ट कर चुके है। काजोल मे पिछले साल इसी बिल्डिंग में 194 स्क्वायर फीट का कमर्शियल स्पेस खरीदा था।

सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह ने भी जुलाई 2023 में इस बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर 9 करोड़ में एक यूनिट खरीदा है। इसके अलावा पिछले साल सितंबर में कार्तिक आर्यन ने भी चौथे फ्लोर पर 10.09 करोड़ में कमर्शियल स्पेस खरीदा था।

हाल ही में अभिषेक ने खरीदे थे 6 लग्जरी अपार्टमेंट

अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी इस साल मई में मुंबई में 15 करोड़ के 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं। एक्टर ने बाेरीवली के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में यह इन्वेस्टमेंट किया था। इन 6 अपार्टमेंट का कंबाइंड एरिया मिलाकर 4 हजार 892 स्क्वायर फीट है जिसे एक्टर ने 31 हजार 498 रुपए प्रति स्क्वायर फीट की कीमत पर खरीदा है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत |