सीएम बोले- 70 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्ती: कांग्रेस सरकार में 17 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, 108 लोगों को गिरफ्तार किया गया

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ कुठाराघात किया। पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई थी। 19 में से 17 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। हमने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि पेपर लीक नहीं होने देंगे। वहीं, पेपर लीक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार बनने के साथ ही हमने एसआईटी गठित की। अब तक पेपर लीक करने वाले 108 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। आगे कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

सीएम रविवार को जयपुर में सुखीजा विहार सिरसी में राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (छात्रावास) का उद्घाटन करने के अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान सीएम ने कहा- हमने 70 हजार पदाें पर भर्ती की घोषणा की है। मैं कहना चाहता हूं कि हम इससे ज्यादा भर्तियां करेंगे। जितने भी पद खाली है, उन सभी को भरने का काम सरकार करेगी। युवाओं को रोजगार के पूरे अवसर मिलेंगे।

हिंदू वो है जो पेड़, पहाड़ और नदियों को भी पूजता

सीएम ने कहा- कुछ लोग हिंदू की परिभाषा बता रहे थे। मैं कहना चाहता हूं कि हिंदू वो है जो पेड़, पहाड़ और नदियों को भी पूजता है। अगर उसका पैर चींटी पर भी पड़ जाता है तो उसकी आह निकल जाती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की शुरुआत की थी। इसे हम सभी को आगे बढ़ाना है।

इस छात्रावास से छात्रों को संबल मिलेगा

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- समाज ने ऐसे काम की शुरुआत की है। जो समाज को दिशा देने का काम करेगा। समाज के लोगों ने देश के कोने-कोने में जाकर खुशबू फैलाने का काम किया है। शिक्षा से ही समाज में बदलाव की शुरुआत होती है। शिक्षा हमें आत्मनिर्भर बनाती है। कई बार ग्रामीण क्षेत्र के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। आपके इस छात्रावास से ऐसे छात्रों को संबल भी मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट की स्थापना करेंगे

सीएम भजनलाल ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ने शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। साल 2014 के बाद देश में शिक्षा को लेकर लगातार अच्छा काम हुआ है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना करेंगे। वहीं शिक्षा के साथ-साथ हमारी सरकार खेलों की दिशा में भी बहुत काम कर रही है। हम ओलिंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। हमने स्पोट्‌र्स यूनिवर्सिटी खोलने की भी घोषणा की है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद समाज के लोगों से बात की। हॉस्टल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद हॉस्टल परिसर में पौधे लगाए।

छात्रों को कोचिंग भी दी जाएगी

बता दें कि राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास 2018 में हुआ था। यह भवन करीब 5 साल में बनकर तैयार हुआ है। इसमें छात्रों के रहने के लिए 40 कमरों के साथ में डिजिटल क्लास रूम भी है। यहां सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने वाले समाज के छात्रों को कोचिंग दी जाएगी।

इस छात्रावास में छात्र कोचिंग की भी सुविधा ले सकेंगे। छात्रावास से ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। ऑनलाइन कोचिंग का प्रदेश भर में राजपुरोहित समाज के छात्र-छात्राएं ले सकेंगे। इसके लिए छात्रों से नॉमिनल फीस चार्ज की जाएगी।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था |