अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए पूर्वाभ्यास जारी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए तैयारियां पूरी करने के निर्देश

हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत जगह-जगह योग शिक्षकों के निर्देशन में योग का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है, वहीं इस संबंध में कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को योग दिवस को सफल बनाने के साथ-साथ योग दिवस से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, रेलवे चर्च ग्राउंड, सालौदा अर्जुन पैलेस, नई अनाज मंडी सहित कई जगहों पर योग प्रशिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन योग कराया जा रहा है। राउमावि के पार्क, नई अनाज मंडी व अर्जुन पैलेस में तो सैकड़ों लोग दक्ष प्र शिक्षकों के सानिध्य में योग का पूर्वाभ्यास कर रहे है, जिसमें महिलाओं सहित शहरवासी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

नोड़ल अधिकारी आयुर्वेद विभाग डॉ. लखनलाल मीना ने बताया कि 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में 21 जून को प्रात: 6:30 बजे से होगा, जिसमें आमजन के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी भाग लेकर योग करेंगे। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि सभी मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को योग अवश्य करें।

उन्होंने बताया की योग प्रशिक्षक द्वारा योग पूर्वाभ्यास (प्रोटोकॉल) के तहत योगार्थियों को ग्रीवा चालन, स्कंध चालन एवं कटि चालन के योग अभ्यास करवाते हुए खड़े होकर किए जाने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, त्रिकोणासन आदि आसनों का अभ्यास करवाया जा रहा है। इसी क्रम में बैठकर किए जाने वाले आसन भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, मंडूकासन एवं अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपालभाति आदि प्राणायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है। 19 जून को नई अनाज मंडी को योगाभ्यास कराया गया। साथ ही उनसे होने वाली लाभों की जानकारी दी जा रही है। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने बताया की संतुलित एवं युक्ति पूर्वक आहार विहार के साथ योग क्रियाओं के अभ्यास से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है।

कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से संबंधित पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से संबंधित तैयारियों का विभागवार ब्यौरा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। माइक, दरी, मंच, छाया, पानी, चल शौचालय एवं कचरा पात्र के लिए नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता को निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रवि वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी अनूपसिंह आदि उपस्थित थे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत |