सेंसेक्स में 250 अंक से ज्यादा की तेजी ये 77,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त

शेयर बाजार में आज यानी 20 जून को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 77,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है। ये 23,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट है। मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले कल यानी 19 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

आज एशियाई बाजारों में गिरावट

  • HDFC, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, एयरटेल और रिलायंस मार्केट को ऊपर खींच रहे हैं। वहीं ICICI, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड बाजार को नीचे खींच रहे हैं।
  • एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 255 में करीब 0.50% की गिरावट है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और और हांगकांग के हैंग सेंग में भी गिरावट है।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बुधवार को ₹7,908.36 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने भी ₹7,107.80 करोड़ के शेयर खरीदे।

DEE डेवलपमेंट और एक्मे फिनट्रेड के IPO में निवेश का मौका
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन है हैं। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। पहले ही दिन यानी 19 जून को एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का IPO रिटेल कैटेगरी में 4.28 गुना और DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO 2.87 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस खोलेगी 40 नई ब्रांच
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस अगले तीन महीनों यानी सितंबर तक देश भर में 40 ब्रांच खोलने की योजना बना रही है। कंपनी की अभी देशभर में 290 ब्रांच हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक नया प्रोटेक्शन प्लान 'कोटक जेन2जेन प्रोटेक्ट' भी लॉन्च किया है। आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 1.50% की तेजी है।

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 19 जून को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 550 अंक की बढ़त के साथ 77,851 का स्तर छुआ। हालांकि बाद में ये नीचे आया और 36 अंक की बढ़त के साथ 77,337 पर बंद हुआ है।

निफ्टी ने भी आज 107 अंक की बढ़त के साथ 23,664 का स्तर छुआ। इसमें भी बाद में गिरावट देखने को मिली और ये 41 अंक फिसलकर 23,516 पर बंद हुआ। इससे पहले कल, यानी 18 जून को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत |