सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 पर बंद: निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 9 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही, ये 24,367 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी और 4 में गिरावट रही।

एशियाई बाजार में आज तेजी

  • रिलायंस, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और SBI ने बाजार को ऊपर खींचा। बाजार को बढ़ाने में सबसे ज्यादा रिलायंस का 146.56 प्वाइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन रहा। जबकि, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति और सनफार्मा ने बाजार को नीचे खींचा।
  • एशियाई बाजार में आज तेजी देखने को मिली। जापान के निक्‍केई में 0.56% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.17% की तेजी रही। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.27% गिरा और कोरिया के कोस्पी में 1.24% की तेजी रही।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 8 अगस्त को ₹2,626.73 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹577.30 करोड़ के शेयर खरीदे। यानी, विदेशी निवेशक अभी भी बिकवाली कर रहे हैं।
  • गुरुवार को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.76% चढ़कर 39,446 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 2.87% चढ़ा, ये 16,660 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 2.30% की गिरावट के साथ 5,319 के स्तर पर बंद हुआ।

ओला इलेक्ट्रिक 20% के अपर सर्किट पर बंद
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर फ्लैट लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस ₹76 पर ही लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 0.01% नीचे ₹75.99 पर लिस्ट हुआ।

हालांकि, दिनभर के कारोबार के बाद ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% के अपर सर्किट के साथ 91.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |