हाड़ौती में औसत से अधिक बारिश, 31 डैम फुल, 24 में भरा 50 फीसदी से ज्यादा पानी

 हाड़ौती संभाग में बारिश का दौर जारी है. इसके चलते नदी नाले भी उफान पर हैं. दूसरी तरफ हाड़ौती के डैम की बात की जाए तो यहां छोटे-बड़े मिलाकर 80 डैम हैं. इनमें से 31 डैम पूरी तरह से फुल हो चुके हैं और उनमें तेजी से पानी का प्रवाह हो रहा है. इसके अलावा 24 डैम ऐसे हैं, जिनमें 50 फीसदी से ज्यादा पानी आ गया है. जबकि 23 डैम ऐसे हैं, जिनमें अभी 50 फीसदी से कम पानी है.

कोटा संभाग मुख्यालय के बारिश के कोटे की बात की जाए तो अगस्त माह में अब तक 770 एमएम बारिश हो चुकी है. यह औसत बारिश से अधिक है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इससे इस साल औसत से ज्यादा बारिश कोटा में होगी, जिससे इस बार लगभग सभी डैमों के फुल होने की संभावना है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज भी कोटा में 52.2 मिलीमीटर यानी करीब 2 इंच से ज्यादा बारिश सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक रिकॉर्ड की गई है.

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि कोटा संभाग में 4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा क्षमता के 47 बांध हैं. इनमें से 16 बांध फुल हो गए हैं, जबकि 17 में आधे से ज्यादा पानी आ गया है. वहीं, 16 बांधों में आधे से कम पानी है. इधर, 4.25 एमक्यूएम से छोटे बांध की बात की जाए तो 17 डैम पूरी तरह से भर चुके हैं. वहीं, 8 डैमों में 50 फीसदी से ज्यादा पानी है.

इसी तरह से 8 डैम ऐसे हैं, जिनमें अभी आधे से कम पानी आया है. इनमें आने वाले बांधो में बारां जिले में गोपालपुरा, ल्यासी, बिलास, उम्मेद सागर, इकलेरा सागर, रटलाई, कालीसोट व छतरपुरा फुल हो चुके हैं. इसी तरह से बूंदी जिले में बरधा, पैबालपुरा, चाकन, भीमलत, बड़ानयागांव, झालावाड़ जिले में गागरिन, रीवा व रोशनबाड़ी भी ओवरफ्लो हो चुके हैं. जबकि कोटा जिले में कोटा बैराज फुल है. उससे कई बार पानी डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. इसी तरह झालावाड़ के छापी, रायगढ़ और कालीसिंध से पानी की निकासी भी की जा चुकी है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था |