पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

 पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन हो गया है. सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. ऐसे में शनिवार को नटवर सिंह ने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. आज महारानी फार्म डेरा में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह रखा जाएगा. जिसके बाद कल विदेश मंत्री नटवर सिंह का अंतिम संस्कार होगा. नटवर सिंह एक भारतीय राजनयिक और राजनीतिज्ञ थे. 1984 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. भरतपुर निर्वाचन क्षेत्र से 8वीं लोकसभा के लिए सांसद चुने गए थे. सिंह ने उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. भरतपुर से 12वीं लोकसभा के लिए सांसद चुने गए और संसद में लौटे. वहीं 2002 में राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुने गए थे. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निधन पर गहरा शोक जताया है. सीएम ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन का समाचार अत्यन्त दुःखद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें. तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें. 

 
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन का समाचार अत्यन्त दुःखद है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवे. तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें. 

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनके परिजनों को यह क्षति सहने की शक्ति दें. और दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करें. 

नटवर सिंह  1953 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे. यूनिसेफ के कार्यकारी बोर्ड में भारत के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया. 1963 से 1966 के बीच कई संयुक्त राष्ट्र समितियों में काम किया. 1966 में इंदिरा गांधी के अधीन प्रधानमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया. 1971 से 1973 तक पोलैंड में भारत के राजदूत रहे थे. 1980 से 1982 तक पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया. नटवर सिंह ने विदेश मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया है. साल 1984 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए थे

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था |