सुरक्षा के चलते दिल्ली के बॉर्डर सील, 10 बजे से कमर्श‍ियल वाहनों की NO ENTRY

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी द‍िल्‍ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं. बुधवार देर रात 12 बजे से दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गईं. वहीं, रात 10 बजे के बाद राजधानी की सभी सीमाओं पर कमर्श‍ियल वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी जाएगी. स‍िर्फ प्राइवेट वाहनों को ही सघन तलाशी के बाद दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा. द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से कुछ वैकल्‍प‍िक मार्ग भी न‍िर्धार‍ित क‍िए हैं, ज‍िनको आने जाने के लि‍ए इस्‍तेमाल क‍िया जा सकेगा.

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास से लेकर लालकिला तक सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके. लालकिला व प्रधानमंत्री के रूट समेत पूरी दिल्ली में जगह-जगह पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात क‍िया गया है. द‍िल्‍ली में ट्रैफ‍िक की समस्‍या पैदा नहीं हो, इसको लेकर करीब 3000 से ज्‍यादा यातायात कर्म‍ियों को स्‍पेशल ड्यूटी पर तैनात क‍िया गया है.

भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रत‍िबंध

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताब‍िक, बॉर्डर से भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रत‍िबंध रहेगा. सुरक्षा के ल‍िहाज से कई रास्‍ते डायवर्ट रहेंगे. इसके ल‍िए वैकल्‍प‍िक मार्गों का प्रयोग क‍िया जा सकता है. नेताजी सुभाष मार्ग, लोथ‍ियान रोड, एस्प्लेनेड रोड और चांदनी चौक रोड समेत 8 सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह नॉर्थ और साउथ दिल्ली के बीच के वैकल्पिक रास्तों को आने-जाने के लिए प्रयोग में लें.

दिल्ली के बॉर्डरों पर ट्रैफिक डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस ने बॉर्डर पर ट्रैफिक को डाइवर्ट करने का निर्णय लिया है. इसलिए भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्ज‍ित रहेगा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 14 अगस्त से रात्रि 10 बजे से 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक यह प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे. बॉर्डर पर द‍िल्‍ली पुल‍िस के जवानों की ओर से सख्‍त चेक‍िंग भी की जा रही है. वहीं, आम लोगों और वाहन चालकों से अपील की गई है क‍ि वो धैर्य के साथ ट्रैफ‍िक नियमों का पालन करें.

वाहन चालक इन रूटों पर जानें से बचें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लाल किले के आसपास आम वाहनों के लिए सुबह 4 बजे से 10 बजे तक आवाजाही कई रोड पर प्रतिबंधित रहेगी. सिर्फ स्टीकर लगे वाहनों को ही इन खास रोड पर आने की अनुमति होगी. ऐसे में वाहन चालक नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल, लोथ‍ियान रोड पर जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल, एसपी मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक, चांदनी चौक रोड पर फाउंटेन चौक से रेड फोर्ट, निषाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इससे जुड़े हुए लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी और आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर जैसे सलीमगढ़ बाईपास आदि पर जाने से बचें.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |