जोबनेर में आफत मूसलाधार, बारिश के बाद घरों में भरा पानी, आपदा प्रबंधन की टीम जुटी राहत कार्य में

जिले के जोबनेर क्षेत्र में दो-तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद गुरुवार देर रात मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों का जन जीवन भी प्रभावित हुआ है. देर रात को जोबनेर क्षेत्र के गांव माच्छरखानी में भारी बारिश के चलते कई घरों में बारिश का पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. निचली कॉलोनी में पानी भरने की सूचना मिलते ही जोबनेर उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह भी मौके पर पहुंचे और जल भराव क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रबंधन की टीमों को मौके पर बुलाकर पानी निकासी के प्रयास शुरू करवाए.

वहीं देर रात घरों में बढ़ते पानी के स्तर को देखते हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. आपदा प्रबंधन की टीम ने जेसीबी से पानी निकासी का रास्ता बनाकर पानी को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, घरों में घुसे पानी लेकर पंप सेट लगाकर पानी की निकासी की जा रही है. फिलहाल आपदा प्रबंधन की टीम में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायत राज विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद है. जो घरों में भरे बारिश के पानी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

वार्ड पंच गिरधारी मामोडिया ने बताया कि देर रात घरों में पानी भरने के मामले को लेकर जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा को अवगत कराया, जहां जिला प्रमुख ने उच्च अधिकारियों से पूरे मामले को लेकर जानकारी ली और जल्द लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए.

भारी बारिश से खेतों में भरा पानी

 जोबनेर क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है. देर रात 4 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद क्षेत्र के हालात बिगड़ गए. खेतों में पानी भर गया जिससे फसल भी पूरी तरह नष्ट हो गई. खेतों में बने पानी के पौंड भी ओवरफ्लो होकर टूट गए, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया. लोग रात भर परेशान होते रहे. आपदा प्रबंधन की ओर से पानी निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत |