आयुर्वेद शल्य चिकित्सा कैम्प का आयोजन 

नदबई :आयुर्वेद विभाग के द्वारा अतिरिक्त निदेशक डाॅ.दिलीप सिंह एवं उप निदेषक डाॅ. इन्दु शर्मा के सानिध्यं में कस्वा नदबई स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पर आयुर्वेद शल्य चिकित्सा कैम्प लगा, जिसमें पीली गांव में 27 दिसम्बर से 5 जनवरी तक आयोजित कैम्प में गुदा रोग से पीडित रोगियों के स्वास्थ्य की जांच हुई। जिसमें शल्य सर्जन डाॅ.नरेश गोपाल ,डाॅ.बालमुकुन्द शर्मा, डाॅ.जसराम,डाॅ,कृष्णकुमार कैरो,डाॅ.धारा सिंह, गम्भीर सिंह,सुनीता कुमारी, रश्मि चौधरी, आदि ने आॅपरेशन कराने वाले रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की और उनसे स्वास्थ लाभ की जानकारी लेकर खान-पान पर नियन्त्रण रखने और नियमित दवा लेने की सलाह दी। कैम्प में गुदा रोग का आॅपरेशन कराने वाले 93 रोगियों में से 80 रोगी स्वास्थ्य की जांच कराने आए। साथ ही कैम्प में गुदा रोग पीडित 25 तथा मौसमी बीमारी के 105 रोगियों की स्वास्थ्य की जांच हुई। कैम्प प्रभारी डाॅ.के.के.कैरो ने बताया कि आयुर्वेद विभाग एवं श्री सीताराम मन्दिर ट्रस्ट पीली के द्वारा पीली गांव में 27 दिसम्बर से 5 जनवरी तक निःशुल्क शल्य चिकित्सा जांच कैम्प लगा,जिसमें गुदा रोग से सम्बन्धित पाइल्स, भगन्दर, फिशर रोग के 19 महिलाओं सहित 93 रोगियों के आॅपरेशन हुए। साथ ही दस दिवस में 2 हजार 786 अन्य रोगियों के स्वास्थ्य की जांच हुई।

 

उन्होने बताया कि 17 जनवरी को कस्वा नदबई रेल्वे स्टेशन निकटवर्ती राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पर आॅपरेशन कराने वाले सभी रोगियों के स्वास्थ्य जांच को कैम्प लगाया गया। जिसमें 93 रोगियों में से 80 रोगी दुबारा जांच कराने आए। जांच में सभी रोगियों के आॅपरेशन सफल रहे। इनके अलावा कैम्प में 25 अन्य लोग गुदा रोग की जांच तथा 105 लोग मौसमी रोग की जांच कराने आए। कैम्प में आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड उप निदेशक डाॅ.सतीश कुमार पालीवाल, भामाशाह भागचन्द पालीवाल,दुष्यन्त कुमार,रामबाबू,सुनीता,ललिता कुमारी,गम्भीर सिंह,चन्दर सिंह गुर्जर आदि का सहयोग रहा।

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा कैम्प का आयोजन 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत |