Rajasthan: राजस्थान दिवस की यूरोप में धूम, माल्टा में पहली बार द‍िखेगी राजस्‍थानी संस्‍कृत‍ि की झलक

जयपुर/माल्टा : हर साल 30 मार्च को मनाया जाने वाला राजस्थान दिवस इस बार एक नया इतिहास रचने जा रहा है। यह भव्य आयोजन अब सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यूरोप के माल्टा में भी पहली बार राजस्थान दिवस का जश्न मनाया जाएगा। माल्टा में रहने वाली धोली मीणा, जो राजस्थानी और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए जानी जाती हैं, इस ऐतिहासिक पहल की अगुवाई कर रही हैं।

माल्टा में पहली बार होगा राजस्थान दिवस का जश्न

धोली मीणा ने जानकारी दी कि माल्टा में भारतीय दूतावास और राजस्थानी समुदाय मिलकर इस आयोजन को खास बना रहे हैं। यह कार्यक्रम माल्टा की राजधानी वेलेटा, जो कि यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है, में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में न केवल भारतीय और राजस्थानी समुदाय के लोग बल्कि माल्टा और अन्य देशों के गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे।

मिस वर्ल्ड माल्टा और हॉलीवुड स्टार भी होंगे शामिल

धोली मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इनमें मिस वर्ल्ड माल्टा, मार्टिन कटाजर (जो इस साल हैदराबाद में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में माल्टा का प्रतिनिधित्व करेंगी), मिस यूनिवर्स माल्टा विजेता बीट्रिक नजोया, और हॉलीवुड मूवी एक्टर डेविड टुच्ची जैसे सितारे शामिल होंगे।

राजस्थानी लोकनृत्य और पारंपरिक भोजन का भी होगा आनंद

राजस्थान दिवस समारोह के दौरान राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां भी होंगी। धोली मीणा ने करीब 20 से अधिक महिलाओं की एक टीम तैयार की है, जो राजस्थानी कालबेलिया, घूमर और चकरी नृत्य की प्रस्तुति देगी। इसके साथ ही, मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा, जिसमें दाल-बाटी-चूरमा प्रमुख रहेगा।

राजस्थानी संस्कृति का होगा भव्य प्रदर्शन

राजस्थान की संस्कृति को करीब से अनुभव कराने के लिए कार्यक्रम स्थल पर राजस्थानी कपड़ों की प्रदर्शनी, मेहंदी स्टॉल और फोटो बूथ भी लगाए जाएंगे, जहां यूरोपियन लोग राजस्थानी पारंपरिक पहनावे में फोटो क्लिक करवा सकेंगे।

भारत-माल्टा कूटनीतिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ का हिस्सा

धोली मीणा ने बताया कि भारतीय दूतावास इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह समारोह भारत-माल्टा के कूटनीतिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ का भी हिस्सा है, जो 10 मार्च 2025 को पूरे हुए हैं।

राजस्थान दिवस अब वैश्विक स्तर पर

राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने की यह पहल ऐतिहासिक है। यह न सिर्फ प्रवासी राजस्थानी समुदाय को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करेगा, बल्कि दुनियाभर के लोगों को भी राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराएगा।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत |