Rajasthan Weather: राजस्थान में 'डबल हीटवेव' का अलर्ट जारी, IMD ने कहा- धूल भरे रहेंगे अगले 3 दिन

नई दिल्ली/राजस्थान : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत के लिए डबल हीटवेव (Double Heatwave) का अलर्ट जारी किया है। इस बार एक सीजन में हीटवेव का प्रभाव सामान्य से दोगुना हो सकता है, यानी 5-6 दिन की बजाय 10-12 दिनों तक लू चल सकती है।

IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि यह एक मौसमी पूर्वानुमान है, जिससे यह स्पष्ट नहीं होता कि हर दिन सामान्य से अधिक गर्म होगा। हालांकि, देश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

2024 था सबसे गर्म साल

भारत में 2024 अब तक का सबसे गर्म वर्ष था, जिसमें कुल 554 हीटवेव दिन रिकॉर्ड किए गए। IMD के अनुसार, हीटवेव तब मानी जाती है जब किसी मैदानी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या सामान्य से 5 डिग्री अधिक हो जाता है।

राजस्थान में अगले 3 दिन धूल भरा मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि, राजस्थान से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है। लेकिन इन हवाओं की वजह से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क और धूल भरा रहेगा।

दिल्लीवासियों की गर्मी को लेकर चिंता

दिल्ली निवासी अनिल शर्मा ने कहा, "अभी से इतनी गर्मी है, मई-जून में हालात और खराब हो जाएंगे।" वहीं, कॉलेज छात्रा रितिका जैन ने बताया कि तेज धूप से बचने की कोशिश के बावजूद राहत नहीं मिल रही।

सावधानी बरतने की सलाह

विशेषज्ञों ने नागरिकों को पर्याप्त पानी पीने, हल्के और सूती कपड़े पहनने, धूप में अधिक समय न बिताने और बाहर निकलते समय सिर ढकने की सलाह दी है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था |