अब हर मौसम में डेंगू-मलेरिया का ख़तरा, रिपोर्ट में सालभर मरीज़ मिलने का खुलासा

लखनऊ : अब डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप सिर्फ मानसून सीज़न तक ही सीमित नहीं रहा। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में मलेरिया नौ महीने और डेंगू बारहों महीने सामने आता रहा। रिपोर्ट बताती है कि मच्छरों की सक्रियता अब मौसम से नहीं, परिस्थितियों से जुड़ी है, और वह अब सालभर बने रहने लगी है।


रिपोर्ट में सामने आई खतरनाक हकीकत

विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल के अनुसार:

“अब डेंगू और मलेरिया मौसम आधारित बीमारियां नहीं रहीं। मच्छर पूरे साल पनप रहे हैं, इसलिए इनसे जुड़ा खतरा भी हर मौसम में बना रहता है।”

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।


महीनेवार डेटा: कब कितने मरीज मिले

माह डेंगू मलेरिया
जनवरी 5 0
फरवरी 2 0
मार्च 3 0
अप्रैल 2 1
मई 1 5
जून 3 12
जुलाई 3 12
अगस्त 10 17
सितंबर 143 55
अक्टूबर 302 11
नवंबर 132 5
दिसंबर 12 1

उल्लेखनीय बात:

  • अक्टूबर में डेंगू के सबसे ज्यादा 302 मरीज

  • सितंबर में मलेरिया के 55 मरीज


मच्छरों को पनपने से कैसे रोकें?

पानी जमा न होने दें
पानी की टंकियों को ढककर रखें
नारियल के खोल, पुराने टायर, कबाड़ में पानी जमा न हो
फूलदान व बर्ड बाथ का पानी हर हफ्ते बदलें


व्यक्तिगत सुरक्षा के उपाय

मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
फुल आस्तीन के कपड़े पहनें
मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का प्रयोग करें


विशेष चेतावनी

विशेषज्ञों की मानें तो जलवायु परिवर्तन, शहरीकरण और जागरूकता की कमी की वजह से अब ये बीमारियां केवल सीज़नल नहीं रहीं।

“हमें हर महीने सतर्क रहने की जरूरत है, न कि केवल मानसून में।”


निष्कर्ष:

डेंगू और मलेरिया अब केवल बरसात की सौगात नहीं रहे। बदलते मौसम और जीवनशैली के चलते इन बीमारियों का खतरा सालभर बना रहता है। ऐसे में ज़रूरत है नियमित सतर्कता और साफ-सफाई की। समय रहते रोकथाम और जागरूकता ही इन बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत |