जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र बीकानेर का दौरा करेंगे। यह उनका ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में पहला दौरा होगा, जो विशेष महत्व रखता है। दौरे के दौरान वे बीकानेर के करीब 20 किलोमीटर दूर पलाना गांव में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे और देशनोक के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के पलाना पहुंचेंगे, जहां वे देश के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में बनने वाले संभावित नए रेलवे स्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद वे पलाना में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर भी जाएंगे। यहां वे मंदिर के दर्शन करेंगे और आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। देशनोक से भारत-पाक बॉर्डर की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है, जो इस दौरे को सीमा सुरक्षा के लिहाज से भी अहम बनाती है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के डबवाली और गोगामेडी स्टेशन हाइटेक सुविधाओं से लैस हो चुके हैं। लालगढ़ स्टेशन का पुनर्निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। जोधपुर मंडल में देशनोक रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। कुल मिलाकर बीकानेर मंडल के 22 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।
बीकानेर में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर और एसपी ने पलाना में हेलीपैड की तैयारियों का निरीक्षण किया, जहां पीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा। साथ ही सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने 17 मई को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर पहुंचेंगे। उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्री भी 17 मई को बीकानेर में कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।
पीएम मोदी का यह दौरा राजस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिहाज से। 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअल उद्घाटन और करणी माता मंदिर में पूजा समारोह इस दौरे को ऐतिहासिक बना देंगे। प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं ताकि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.