Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पहलगाम में इन 4 आतंकवादियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतारा, तस्वीर आई सामने

पहुलेगाम, जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल हैं। तीन से चार आतंकियों ने AK-47 और M4 राइफल से हमला कर इस खूनी वारदात को अंजाम दिया। हमले के पीछे 'The Resistance Front' नामक आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा इस हमले के पीछे है।


हमले की भयावहता: मिनी स्विट्जरलैंड में मौत का तांडव

हमला पहुलेगाम से 6 किलोमीटर दूर बैसरन में हुआ, जिसे "मिनी स्विट्जरलैंड" कहा जाता है। घने देवदार के जंगलों के बीच अचानक घुसे आतंकियों ने टट्टू की सवारी कर रहे और पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 4 आतंकवादियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वे अत्याधुनिक हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं।


पीएम मोदी ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा, दिल्ली लौटकर बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

जैसे ही हमले की खबर आई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़ दी। बुधवार सुबह 6:45 बजे उनका विमान दिल्ली पहुंचा। NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आपातकालीन बैठक की गई। प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि "भारत इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगा।"


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख, भारत को समर्थन

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘द ट्रूथ’ पर लिखा -
"कश्मीर से बहुत ही दुखद समाचार आया है। अमेरिका, भारत के साथ मज़बूती से खड़ा है। हम मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"


कश्मीर बंद का आह्वान, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

PDP नेता महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार को पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस कायराना हमले के खिलाफ एकजुट होकर बंद का समर्थन करें।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहलगाम दौरे से पहले अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। NSG और CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं।


हेल्पलाइन नंबर जारी

सरकार ने आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • इमरजेंसी कंट्रोल रूम श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651

  • आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर: 7006058623

  • अनंतनाग पुलिस: 9596777669, 01932225870

  • WhatsApp सहायता: 9419051940


निष्कर्ष:

2019 के पुलवामा हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। कश्मीर के शांतिपूर्ण पर्यटन वातावरण को अस्थिर करने की यह साजिश न सिर्फ भारत की संप्रभुता पर हमला है, बल्कि वैश्विक मानवता पर भी एक प्रहार है। भारत ने इस बार चेताया है - “कायराना हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर | कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत |