सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक खेत के नीम के पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला है। शव से तेज बदबू आने के बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 5 से 7 दिन पुराना हो सकता है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव के काफी खराब हो जाने के कारण पहचान में भी कठिनाई हो रही है। पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट्स की जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि शव के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का शक जताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा या पहचान के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी।
उद्योग नगर थाना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी का युवक पिछले कुछ दिनों से लापता है या किसी संदिग्ध व्यक्ति के गायब होने की जानकारी है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इससे मृतक की पहचान और मामले की जांच में सहायता मिल सकेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.