राजस्थान : के जोधपुर जिले में गर्मी के बीच पानी की भारी किल्लत झेल रहे ग्रामीणों के बीच उस वक्त आक्रोश फैल गया जब उन्हें पता चला कि उनकी ही सरकारी टंकी से चोरी-छिपे पानी माफिया फैक्ट्री में सप्लाई कर रहे हैं।
यह मामला लूणी पंचायत समिति के झालामंड ग्राम पंचायत के मानपुरा गांव का है, जहां मंगलवार को लाइनमैन द्वारा पानी चोरी कराए जाने की पुष्टि हुई।
स्थानीय ग्रामीणों को शक हुआ कि सरकारी टंकी से पानी की सप्लाई सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम हो रही है। जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर टंकी का मुआयना किया, तो वहां लाइनमैन को पाइप के ज़रिए फैक्ट्री की ओर पानी भेजते देखा गया। ग्रामीणों को देखते ही वह मौके से भाग खड़ा हुआ।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह पानी किसी निजी फैक्ट्री तक पहुंचाया जा रहा था, जिससे ग्रामीणों को मिलने वाला पानी कम हो गया था। यह सरकारी संसाधनों का खुला दुरुपयोग और पानी माफियाओं के साथ मिलीभगत का मामला है।
मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइनमैन को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और मांग की है कि केवल लाइनमैन ही नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क की संपूर्ण जांच होनी चाहिए ताकि पानी माफिया और भ्रष्ट तंत्र पर नकेल कसी जा सके।
गर्मी के इस दौर में जहां ग्रामीण एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं सरकारी टंकी से चोरी कर पानी को फैक्ट्री तक पहुंचाना गंभीर प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का संकेत है। प्रशासन को इस मामले में सख्त और पारदर्शी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे ऐसे कृत्य न दोहराए जा सकें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.