अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक कुख्यात गुर्गे सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और एक जीप जब्त की है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर दबिश दी गई और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
जब्त सामग्री:
एक अवैध पिस्टल
छह जिंदा कारतूस
एक संदिग्ध जीप वाहन
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ राजस्थान और अन्य राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाकी दो साथी भी सुपरविजन में चल रहे अपराधी हैं और कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी किसी बड़ी वारदात की योजना तो नहीं बना रहे थे। साथ ही, इनके गैंग कनेक्शन और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
थानाधिकारी ने कहा:
"इन बदमाशों की गिरफ्तारी लॉरेंस गैंग के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम कदम है। हम इनके मोबाइल रिकॉर्ड, नेटवर्क और वित्तीय गतिविधियों की भी जांच कर रहे हैं।"
अजमेर पुलिस की यह कार्रवाई बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क पर नकेल कसने का संकेत देती है। लॉरेंस गैंग जैसे खतरनाक अपराधी संगठनों के खिलाफ यदि समय पर कार्रवाई की जाए, तो भविष्य में बड़ी आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.